Move to Jagran APP

कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

देहरादून में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गर्इ। हादसा उस वक्त हुए जब एक कार और बाइक के बीच टक्कर हुर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 27 Jan 2019 01:46 PM (IST)
Hero Image
कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
देहरादून, जेएनएन। कर्जन रोड पर  हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गर्इ। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार की सामने से आ रही कार के साथ टक्कर हो गर्इ और वो दूर छिटककर चला गया। हेलमेट न पहने होने की वजह से उसके सिर में चोट लग गर्इ। वहीं, कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दरअसल, थाना डालनवाला को सूचना मिली की कर्जन रोड पर म्युनिसिपल चौक के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गर्इ है। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब तक कार सवार शख्स और अन्य लोग घायल को अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गर्इ। 

युवक की पहचान चकराता के मुनोग निवासी अभिषेक विश्वकर्मा(23 वर्ष)पुत्र रणवीर सिंह विश्वकर्मा के रूप में हुर्इ है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार युवक की जब कार से टक्कर हुई तो वो छिटककर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गया। हेलमेट न पहने होने की वजह से उसके सिर पर चोटे आई। 

पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि युवक करनपुर में अपने छोटे भाई-बहन के साथ किराए पर रहता था और देहरादून में ही प्राइवेट जॉब करता था। फिलहाल, परिजनों की तहरीर पर कार चालक हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: चंपावत में खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत; सात घायल

यह भी पढ़ें: डायलिसिस को जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचला

यह भी पढ़ें: साइकिल सवार फौजी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।