यूटीलिटी से मिली एक लाख अठारह हजार की रकम, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने लालढांग बेरियर पर चेकिंग के दौरान यूटीलिटी से एक लाख अठारह हजार रुपये कीनगदी बरामद की है। चालक के कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर टीम ने नगदी को सीज कर दिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:14 AM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। कालसी थाना पुलिस व सचल दस्ते ने लालढांग बेरियर पर चेकिंग के दौरान यूटीलिटी से एक लाख अठारह हजार रुपये कीनगदी बरामद की है। चालक के कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर टीम ने नगदी को सीज कर दिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को सचल दस्ते के साथ कालसी थाना पुलिस लालढांग बेरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कोटी रोड की तरफ से आने वाली यूटीलिटी को रोककर तलाशी ली गई तो उसके डैशबोर्ड से एक लाख 18 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। साथ ही दो ब्लैंक चेक भी मिले। पूछताछ में वाहन चालक कपिल पुत्र डिब्रूराम निवासी ग्राम बराड़ी थाना सिलाई जिला सिरमोर हिमाचल ने टीम को बताया कि यह नगदी उसे हिमाचल प्रदेश के रनहाट जगह से एक दुकानदार ने दी है। जिसे विकासनगर में एक व्यापारी को देना है। वाहन चालक से नगदी के संबंध में निकासी पर्ची, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड, व्यापार लेनदेन संबंधी दस्तावेज आदि प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। नगदी को सचल दल कालसी मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता के सुपुर्द की गई। इसकी सूचना थानाध्यक्ष कालसी विपिन बहुगुणा ने उपजिलाधिकारी कालसी, इनकम टैक्स व पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है।
थानाध्यक्ष के अनुसार वाहन चालक को मुचलके पर रिहा किया गया है। टीम में थानाध्यक्ष कालसी विपिन बहुगुणा, सचल दस्ते में मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता, राकेश कुमार, सिपाही पवन नेगी, सुरेश नेगी, दीपक चौहान, होमगार्ड जसवीर, अमरदीप आदि शामिल रहे।यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान कार से सवा दो लाख की नगदी बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।