खाई में गिरी आल्टो कार, एक व्यक्ति की हुई मौत Dehradun News
देहरादून के जौनसार के सुदूरवर्ती क्यारी गांव से नैनबाग की ओर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 08:38 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जौनसार के सुदूरवर्ती क्यारी गांव से नैनबाग की ओर जा रही आल्टो कार लखस्यार-क्यारी मार्ग पर शुकरधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार क्यारी गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। देहरादून व टिहरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना से दोनों जगह की पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल नैनबाग ले गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बीती शाम को जौनसार-बावर परगने के क्यारी गांव निवासी कुछ लोग आल्टो कार से नैनबाग के लिए निकले। इस दौरान नैनबाग को जोड़ने वाले लखस्यार-क्यारी मार्ग पर गांव से कुछ दूर आगे शुकरधार के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब नौ सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। कार के तेज ढलान वाली विकट खाई में पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार आशीष नौटियाल निवासी क्यारी-जौनसार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार निखिल नौटियाल, जयपाल व अरविंद तीनों निवासी क्यारी-जौनसार और सुशील नौटियाल निवासी मरोड़-नैनबाग समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के तुंरत बाद राजस्व पुलिस कालसी व नैनबाग थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल नैनबाग पहुंचाया।
कार हादसे में जान गंवाने वाला युवक आशीष नौटियाल क्यारी पंचायत की प्रधान निधि नौटियाल का देवर व पूर्व अध्यक्ष जिपं रामशरण नौटियाल का भतीजा बताया जा रहा है। घटना की सूचना से समूचे इलाके में मातम छा गया। एसडीएम चकराता डॉ. अपूर्वा सिंह ने कहा कि घायलों में एक हालत नाजुक होने पर उसे नैनबाग से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।यह भी पढ़ें: टिहरी में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत; तीन गंभीर घायल
एसडीएम ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना गुरुवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना से गमगीन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल भी देर शाम को घायलों का हाल जानने नैनबाग अस्पताल पहुंचे। लॉक डाउन के दौरान जौनसार-बावर व पछवादून क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का यह पहला मामला सामने आया है।यह भी पढ़ें: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की गई जान Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।