दस पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार को किया सीज
पुलिस ने दस पेटी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 15 Mar 2019 05:00 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। रानीपोखरी थाने की पुलिस ने दस पेटी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।
गुरुवार को रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीडी भट्ट होली व लोकसभा चुनाव को लेकर टीम के साथ थानो चौकी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक वाहन को जब पुलिस ने रोका तो कार चालक पुलिस को देखकर सकपका गया। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो वाहन से 10 पेटी शराब बरामद की गई। जिनमें चार पेटी व्हिस्की व छह पेट्टी देशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सूरज पासवान पुत्र बैजनाथ पासवान निवासी रायपुर रोड चूना भट्टा शिव मंदिर अघोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन इंडिका (यूए 07एन- 2024) को भी सीज कर दिया है।
शराब तस्करी में तीन गिरफ्तारऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी रोकने के लिए चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग जगह से एक पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को सोहन सिंह पुत्र गंगाराम सिंह निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर निकट दुर्गा मंदिर ऋषिकेश को 40 पव्वे देसी शराब के साथ हाट बाजार से गिरफ्तार किया है। वहीं चानू पत्नी मनोज दास निवासी मायाकुंड झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश को 78 व अनीता पत्नी भग्गू साहनी निवासी मायाकुंड झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश को 78 पव्वे देसी शराब के साथ मनसा देवी तिराहे से गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
शराब तस्करी में तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने 150 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कोतवाल राकेश सिंह गुसाई ने बताया कि गुरुवार को सौंग नदी के पास ममता पत्नी स्वर्गीय संजय साहनी, सुनैना पत्नी दशायेराम व शारदा पत्नी ननकी साहनी निवासी मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश को अवैध तरीके से 50 - 50 पव्वे देसी शराब के ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। अवेध शराब के साथ रानीपोखरी पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में चौकी प्रभारी और पटवारी को किया सस्पेंडयह भी पढ़ें: शंकरपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।