उत्तराखंड में सड़कों के लिए केंद्र की 1300 करोड़ की सौगात
चुनावी साल में उत्तराखंड में सड़कों की सूरत बदलने वाली है। इस कड़ी में केंद्र सरकार राज्य को 1300 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रही है। सड़कों के सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 10:10 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। चुनावी साल में उत्तराखंड में सड़कों की सूरत बदलने वाली है। इस कड़ी में केंद्र सरकार राज्य को 1300 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रही है। सड़कों के सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड को नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1000 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि (सीआरआइएफ) में भी 300 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस मद में केंद्र ने हाल में ही 41 सड़कों व एक झूलापुल के लिए 615.48 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी।
मुख्यमंत्री धामी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी भरोसा दिलाया कि सड़कों के लिए राज्य की हर आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। प्रदेश में रोपवे व केबल कार जैसी परियोजनाओं के लिए भी धनराशि स्वीकृत की जाएगी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी के मार्गदर्शन व सहयोग से पिछले चार वर्षों में राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। सड़क व सेतु निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए केंद्र की ओर से प्रदान की गई सहायता प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
दून को टिहरी झील से जोड़ने के लिए टनल का आग्रह
मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने देहरादून से टिहरी झील को जोडऩे के लिए 8750 करोड़ की लागत से प्रस्तावित डबल लेन टनल के निर्माण की स्वीकृति का आग्रह भी किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि देहरादून से विश्वस्तरीय टिहरी झील तक जाने के लिए मसूरी-चंबा-कोटी कालोनी मार्ग से 105 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण इस सफर में करीब साढ़े तीन घ्ंाटे का समय लगता है। उन्होंने कहा कि देहरादून के राजपुर से प्रस्तावित टनल टिहरी झील के निकट कोटी कालोनी में समाप्त होगी। इसकी लंबी कुल 35 किमी होगी।
यह भी पढ़ें:-नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की भेंट, कुमाऊं में एम्स की स्थापना का किया अनुरोध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।