देहरादून में प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार
देहरादून के पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार से अधिक प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 03:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार से अधिक प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पटेलनगर बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस इंडस्ट्रीयल एरिया के आसपास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिया के पास संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। तभी काली माता मंदिर की ओर से एक व्यक्ति आता दिखा। जो पुलिस को देखकर वापस लौटने लगा, पुलिसकर्मियों ने रोककर उससे पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि वह दवा लेकर घर जा रहा है। उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित एल्प्रा जोलम की 5250 टैबलेट बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि इन टैबलेट को वह नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों को बेचता है। आरोपित की पहचान गगनप्रीत निवासी अखाड़ा मोहल्ला पलटन बाजार के रूप में हुई। पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट कब्जे में लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया।
सट्टा लगाता आरोपित गिरफ्तार
सट्टेबाजी के आरोप में डालनवाला थाना पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि नालापानी रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक अधेड़ सट्टेबाजी का काम कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित के पास से सट्टा पर्ची और 2220 रुपये बरामद हुए। आरोपित की पहचान कमल कुमार निवासी सीमेंट रोड, डालनवाला के रूप में हुई।
बगैर लाइसेंस शराब परोसने पर रेस्टोरेंट व होटल संचालक गिरफ्तार
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से शराब पिलाने व शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। शहर के विभिन्न होटल-रेस्टोरेंट में छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात पुलिस ने एक होटल और एक रेस्टोरेंट में बगैर लाइसेंस के शराब परोसने पर संचालकों को गिरफ्तार कर लिया।
नेहरू कालोनी थाना पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस होटल-ढाबों में दबिश दे रही है। मंगलवार रात को भी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नेगी चिकन प्वाइंट में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। जिस पर पुलिस ने अश्वनी निवासी धारा रोड थाना रायपुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा राणा रेस्टोरेंट में भी बगैर अनुमति शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट संचालक जब्बार सिंह निवासी गढ़वाली कालोनी जोगीवाला को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:- देहरादून में महिला समेत दो नशा तस्करों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।