Move to Jagran APP

ओएनजीसी के दक्षिण सेक्टर ने किया जीत से आगाज

ओएनजीसी के इंटर सेक्टर फुटबाल टूर्नामेंट में पहले दिन दक्षिण सेक्टर ने जीत से आगाज किया। जबकि, दो मुकाबले शून्य के स्कोर से बराबरी पर छूटे।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 23 Mar 2018 10:43 AM (IST)
Hero Image
ओएनजीसी के दक्षिण सेक्टर ने किया जीत से आगाज

देहरादून, [जेएनएन]: ओएनजीसी के इंटर सेक्टर फुटबाल टूर्नामेंट में पहले दिन दक्षिण सेक्टर ने जीत से आगाज किया। जबकि, दो मुकाबले शून्य के स्कोर से बराबरी पर छूटे। 25 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल सात सेक्टर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

कौलागढ़ रोड स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक प्रमुख कार्मिक संबंध आलोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। 

पहला मैच असम और मुंबई सेक्टर के बीच खेला गया। बारिश के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच खत्म होने पर दोनों टीमों को बराबर अंक बांटे गए। 

दूसरा मैच वेस्टर्न व ईस्टर्न सेक्टर के बीच हुआ। निर्धारित समय तक इस मैच का स्कोर भी शून्य से बराबरी पर रहा। दिन का अंतिम मैच दक्षिण सेक्टर व नई दिल्ली के बीच खेला गया। मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ के 59वें मिनट में संदीप ने एकमात्र गोल दागकर दक्षिण सेक्टर को 1-0 से जीत दिलाई। 

धर्मेंद्र सिंह नेगी, बलविंदर सिंह व इकराम खान ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक एचआर ओएनजीसी देहरादून पद्मजा सावंत, स्पोर्टस इंचार्ज ओएनजीसी देहरादून रजनीश बडोनी, उप महाप्रबंधक एचआर एससी घिल्डियाल, फुटबॉल जीसी ओएनजीसी देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश मोहन बंगारी, मातबर सिंह असवाल, ईडब्ल्यूसी ओएनजीसी के सचिव संजय भट्ट, आनंद जोशी, विक्रम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वरदान कप 2018 का हुआ भव्य शुभारंभ

यह भी पढ़ें: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के चार खिलाड़ी ओलंपिक में दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की कुहू गर्ग को बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप में मिली एंट्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।