उत्तराखंड : केवल प्रयोगात्मक विषयों के छात्र ही आएंगे कॉलेज, करना होगा इन नियमों का पालन
प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालय व सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में पांच फरवरी से केवल प्रयोगात्मक विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी। साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं ही कॉलेज आएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक ने इसकी पुष्टि की है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 01:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालय व सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में पांच फरवरी से केवल प्रयोगात्मक विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी। साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं ही कॉलेज आएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक ने इसकी पुष्टि की है।
शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद पांच फरवरी से नियमित कॉलेज खुलने को लेकर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि शासन की ओर से उच्च शिक्षा संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को लेकर कोई आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। 11 दिसंबर को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्धन ने जो शासनादेश जारी किया था, उसी के अनुरूप कॉलेजों में सीमित छात्र संख्या के साथ ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी। बाकी छात्रों के लिए पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि अभी शासन की ओर से सभी विषयों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश जारी नहीं हुए हैं। लिहाजा, पूर्व में जारी शासनादेश के अनुरूप ही सीमित छात्र संख्या के साथ स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व अंतिम सेमेस्टर की केवल प्रयोगात्मक विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।
सोमवार से खुलेगा दून विश्वविद्यालयदून विश्वविद्यालय में आठ फरवरी (सोमवार) से सभी विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। कक्षाओं का संचालन पालियों में होगा। विवि में कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी। परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ न हो, इसके लिए एक कक्षा की पढ़ाई पूरी होने के करीब आधे घंटे बाद उसी पाठ्यक्रम के दूसरे सेमेस्टर के छात्र प्रवेश करेंगे। सभी विभागाध्यक्ष नियमित समय अंतराल के बाद कक्षाओं को संचालित करने की समय सारिणी तैयार करेंगे। विवि के छात्रवास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जमा करने के बाद ही हॉस्टल में प्रवेश मिलेगा। दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विवि खोलने के नियमों को विवि की साइड पर अपलोड कर दिया गया है।
इन नियमों का करना होगा पालनऑफलाइन कक्षाओं को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। छात्रों को बिना मास्क परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। मुख्य गेट व कक्षाओं में सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा। कक्षाओं में दो गज की दूरी पर छात्र-छात्रएं बैठेंगे। हॉस्टल मैस में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।यह भी पढ़ें-600 विद्यालयों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।