Move to Jagran APP

इस इलाके में कभी नहीं होती सफाई, खुले में शौच को करते हैं लोग

क्लेमेनटाउन क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां न तो सफाई होती है और न ही यहां शौचालय की व्यवस्था है।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 19 Jan 2019 08:41 PM (IST)
Hero Image
इस इलाके में कभी नहीं होती सफाई, खुले में शौच को करते हैं लोग
देहरादून, जेएनएन। क्लेमेनटाउन क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां न तो सफाई होती है और न ही यहां शौचालय की व्यवस्था है। ऊपर से रैस ड्राइविंग से पोस्ट ऑफिस रोड के लोग परेशान हैं। रोज शाम और सुबह इस रोड पर जाम की समस्या भी बनी रहती है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों की माने तो कई बार इन समस्याओं से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

क्लेमेनटाउन क्षेत्र के सहारनपुर मेन रोड से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की रोड पोस्ट ऑफिस रोड के नाम से जानी जाती है। इस रोड पर ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट के साथ ही काफी बड़ी मार्केट है। इस क्षेत्र में वैसे तो कई समस्याएं हैं, लेकिन मुख्य समस्या यहां सफाई और शौचालय की है। 

सड़क के किनारे खाली पड़े प्लॉटों पर कूड़े के ढ़ेर पड़े हुए हैं। नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में जूस आदि की कुछ फैक्ट्रियां हैं। कूड़ा उठान की कोई व्यवस्था न होने के कारण वह रोज यहां खाली प्लॉटों में कूड़ा डाल देते हैं। 

कई बार मना करने के बाद भी कोई असर नहीं होता। इसके साथ ही इस रोड पर एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इससे स्थानीय दुकानदारों से लेकर ग्राहकों और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। नालियों की भी यहां बुरी हालत है। कई जगह नालियां टूटी पड़ी हुई हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। 

इसके साथ ही क्षेत्र के लोग सड़क पर होने वाले रैश ड्राइविंग और जाम से भी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां रोज शाम को युवा रैश ड्राइविंग करते रहे हैं। कई बार इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सुबह और शाम को रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का तर्क 

पोस्ट ऑफिस रोड निवासी बाबूलाल के अनुसार यहां काफी समस्याएं हैं। रोड पर रोज स्कूली बच्चों की ओर से रैश ड्राइविंग की जाती है। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। कई बार इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई, लेकिन रैश ड्राइविंग नहीं रुक रही। नरेश कुमार कहते हैं कि क्षेत्र में जाम की समस्या रहती है। यहां इंस्टीट्यूट और मार्केट होने के कारण सुबह और शाम जाम लगा रहता है। सफाई न होने के कारण नालियां चौक हो रखी हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।

राजेश परमार के मुताबिक क्षेत्र में साफ सफाई की काफी समस्या है। सफाई न होने के कारण सड़कों, नालियों और आसपास कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी सफाई नहीं होती है। मीरा देवी कहती हैं कि इस रोड पर बड़ी मार्केट है। लेकिन एक भी शौचालय नहीं है। जिससे दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां शौचालय बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नही है। 

राजकुमारी मेहता के मुताबिक यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, साफ सफाई बिल्कुल नहीं होती। बाहर के लोग खाली पड़े प्लॉट व जगह पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं। कई बार लोगों को खुले में कूड़ा न डालने को कहा गया, लेकिन कोई मानता ही नहीं है। शीतल शाही कहते हैं कि क्षेत्र में ड्रेनेज और सीवर लाइन नही हैं। जिससे काफी परेशानी होती है। सफाई भी क भी-कभार होती है। कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

यह भी पढ़ें: इन क्षेत्र में है समस्याओं का अंबार, नगर निगम बना है लाचार

यह भी पढ़ें: नगर निगम के इस क्षेत्र में टूटी नालियां और गंदगी बढ़ा रही परेशानी

यह भी पढ़ें: खुदी सड़क और गंदगी से परेशान हैं इन कालोनियों के लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।