Move to Jagran APP

Open Operation : ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा पट्टी का गुच्छा, पति ने थाना रायवाला में दी तहरीर

Uttarakhand News ढालवाला टिहरी गढ़वाल निवासी सोबन सिंह थलवाल ने बताया कि बीते वर्ष 11 अक्टूबर को पत्नी का रायवाला के प्रतीतनगर स्थित अस्पताल में रसौली का आपरेशन किया गया। आपरेशन के कुछ दिन बाद ही पेट फूलने लगा। उन्होंने फिर से चिकित्सक को दिखाया तो दवा से राहत मिली। लेकिन करीब आठ महीने बाद फिर से तेज दर्द होने लगा।

By Deepak chandra joshi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 10 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, रायवाला। रायवाला स्थित एक निजी अस्पताल में महिला के आपरेशन के दौरान पेट में पट्टी का गुच्छा छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला के पति ने चिकित्सक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

ढालवाला टिहरी गढ़वाल निवासी सोबन सिंह थलवाल ने बताया कि बीते वर्ष 11 अक्टूबर को पत्नी का रायवाला के प्रतीतनगर स्थित अस्पताल में रसौली का आपरेशन किया गया। आपरेशन के कुछ दिन बाद ही पेट फूलने लगा। उन्होंने फिर से चिकित्सक को दिखाया तो दवा से राहत मिली। लेकिन करीब आठ महीने बाद फिर से तेज दर्द होने लगा।

तब उन्होंने ऋषिकेश स्थित एक निजी अस्पताल में जांच कराई तो पता चला कि पेट में पट्टी का गुच्छा पड़ा हुआ है। जो कि पूर्व में कराए गए रसौली के आपरेशन के दौरान संबंधित चिकित्सक की लापरवाही से पेट में छूटा है। सोबन का आरोप है कि चिकित्सक ने लापरवाही बरती जिसकी वजह से पत्नी के पेट में संक्रमण फैल गया है और जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। मामले में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।