Move to Jagran APP

केंद्र के खिलाफ 21 जनवरी को होगा विपक्षी दलों का सम्मेलन

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में विपक्षी दल व जन संगठन 21 जनवरी को जन सम्मेलन करेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 05:21 PM (IST)
Hero Image
केंद्र के खिलाफ 21 जनवरी को होगा विपक्षी दलों का सम्मेलन
देहरादून, जेएनएन। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में विपक्षी दल व जन संगठन 21 जनवरी को जन सम्मेलन करेंगे। इसके बाद 30 जनवरी को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

परेड ग्राउंड के पास एक वेडिंग प्वाइंट में विपक्षी दलों व जन संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें जेएनयू प्रकरण पर सरकार के कदम की निंदा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा की गई। जिसके बाद सरकार के गैर संवैधानिक कदमों के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई। जिसमें 21 जनवरी को देहरादून में जन सम्मेलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों में भ्रम को लेकर की चर्चा Dehradun News

इसके बाद 30 जनवरी को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सरकार से मांग की जाएगी कि लोगों को सीएए, एनसीआर, एनपीआर की जगह बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार, स्वास्थ सेवा व शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्य अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान, समर भंडारी, बची राम कंसवाल, इंद्रेश मैखुरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सीएए के समर्थन में मसूरी विधायक ने किया जनसंपर्क Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।