Uttarakhand Weather: बदरीनाथ-केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, आज बागेश्वर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट
Uttarakhand Weather Update Today उत्तराखंड में मानसून एक्सप्रेस फिर से तेजी पकड़ रही है। सुबह से पौड़ी में बारिश होने लगी। वहीं चमोली रुद्रप्रयाग चम्पावत पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों बदले मौसम के बीच सुबह और सायं को हल्की ठंडक का अहसास भी होना शुरू हो गया है। बागेश्वर के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: एक ओर उत्तराखंड के मानसून की विदाई का दौर नजदीक आ रहा है और दूसरी ओर उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
बुधवार तड़के बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
मानसून की सक्रियता जारी
प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता जारी है। मंगलवार दोपहर बाद देहरादून में मूसलधार वर्षा हुई। करीब एक घंटे में 53.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान शहर के कई सड़कों, कॉलोनियों और चौक-चौराहों पर जलभराव हुआ। इस दौरान झाझरा में 49.2 एवं विकासनगर में 71.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बागेश्वर जनपद में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। । दून समेत सात जनपदों में भी भारी वर्षा का चेतावनी दी गई है। देहरादून का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश से गिरा तापमान
टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 24.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर करीब तीन बजे से चार बजे के बीच हुई मूसलधार वर्षा से बुद्धा चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन के सामने, हरिद्वार रोड़, कारगी चौक, बंजारावाला, मोहब्बेवाला आदि क्षेत्रों में जलभराव हुआ। गनीमत यह रही कि चार बजे बाद वर्षा थम गई।इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को बागेश्वर में भारी से भारी वर्षा हो सकती हे। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर चमोली, रुद्रप्रयाग, चम्पावत, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा का अनुमान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।