Move to Jagran APP

अटल उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षकों की तैनाती को बुधवार तक हो सकते आदेश जारी, प्रक्रिया पूरी

काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग बुधवार तक अटल उत्कृष्ट स्कूलों शिक्षकों की तैनाती करने की तैयारी कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि दो दिन तक चली काउंसिलिंग के बाद अब पोस्टिंग की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 09:46 AM (IST)
Hero Image
अटल उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षकों की तैनाती को बुधवार तक हो सकते आदेश जारी, प्रक्रिया पूरी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में तैनाती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विभाग बुधवार तक शिक्षकों की तैनाती करने की तैयारी कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि दो दिन तक चली काउंसिलिंग के बाद अब पोस्टिंग की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कोशिश की जा रही है कि बुधवार तक सभी 870 पदों पर तैनाती के आदेश जारी कर दिए जाएं।

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रिक्त पदों के लिए दो दिन तक चली हंगामेदार काउंसिलिंग के बाद अब विभाग तैनाती की तैयारी कर रहा है। यहां शिक्षकों की नियुक्तियां नियमानुसार पांच-पांच साल के लिए होंगी। इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। शिक्षक का पांच साल का रिजल्ट 90 फीसद या बोर्ड रिजल्ट के औसत से अधिक रहने पर ही इस पर विचार किया जाएगा। उधर, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला, प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी, कुमाऊं के संयुक्त मंत्री रविशंकर गुसाईं ने कहा कि काउंसिलिंग में सभी शिक्षकों को मौका दिया जाना चाहिए था। अधिकारियों ने जिस प्रकार जीओ का उल्लंघन किया उससे शिक्षकों में रोष है। शिक्षक इसके विरोध में हाई कोर्ट जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों ने सीएम से की फैसलों पर आदेश की मांग

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मानदेय वृद्धि, गृह जनपद में तैनाती समेत विभिन्न मांगों पर जीओ जारी करवाने की मांग की। बीती शुक्रवार देर रात एक कार्यक्रम में सीएम से मुलाकात के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों के हित में कई घोषणाएं की हैं, लेकिन इन पर शासनादेश न होने से असमंजस बना हुआ। मानदेय वृद्धि, ग़हनपद में तैनाती, अतिथि शिक्षक के पद रिक्त न मानने के आदेश जल्द जारी किए जाने चाहिए। सीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जितेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लटका शैलेश मटियानी पुरस्कार का मामला, सीएम की आपत्ति का नहीं दिया गया जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।