Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब होगी जांच

हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। अब नामांकन पत्रों की जांच होगी।

By Edited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 07:53 AM (IST)
Hero Image
पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब होगी जांच
देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। नामांकन के अंतिम दिन सभी जिलों में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही और 30 से 32 हजार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल होने की संभावना जताई गई है। 

हालांकि, इसकी सही जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के पास पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पंचायत चुनाव के तहत आज बुधवार से नामांकन पत्रों की जांच का सिलसिला शुरू होगा, जो कि 27 सितंबर तक चलेगा। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 66399 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से प्रारंभ हुई। पहले दिन 1732, 21 सितंबर को 6248 और 23 सितंबर को 22314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालयों और विकासखंड मुख्यालयों में नामजदगी के पर्चे दाखिल करने को उम्मीदवारों का रैला उमड़ा रहा। इससे मशीनरी को भी पसीने छूटे। 

यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों को हर रोज देना होगा खर्च का हिसाब

दो से ज्यादा बच्चों वालों की बढ़ी बेचैनी 

पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उन प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। असल में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर तो दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों को छूट मिली है, मगर क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों के संबंध में इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में दो बच्चों की शर्त पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार रखेगी मजबूत पक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।