पंचायत चुनाव: बैलेट पर प्रत्याशी का नाम नहीं, सिर्फ चुनाव चिह्न
पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर पर सिर्फ चुनाव चिह्न ही होते हैं। मतदाता इन्हीं चिह्नों के आधार पर अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने 144 चुनाव चिह्न तय किए हैं।
By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2019 11:30 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। इस चुनाव में भले ही करीब 70 हजार प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हों, मगर जब मतदान होगा तो मतपत्र पर इनके नाम नहीं होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की। यह ऐसा चुनाव है, जिसमें बैलेट पेपर पर सिर्फ चुनाव चिह्न ही होते हैं। मतदाता इन्हीं चिह्नों के आधार पर अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 144 चुनाव चिह्न तय किए हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए शनिवार को इनका आवंटन होगा। हालांकि, प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं की जुबां तक अपने चुनाव चिह्न पहुंचाना भी कम बड़ी चुनौती नहीं है।
हरिद्वार को छोड़ राज्य के अन्य जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही जांच पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशियों को इंतजार है चुनाव चिह्न आवंटन का। असल में इस चुनाव में मतपत्र पर प्रत्याशियों के नाम अंकित नहीं होते। सिर्फ दो खाने होते हैं एक में चुनाव चिह्न और दूसरे में इनके सामने मताधिकार के प्रयोग के लिए खाली जगह। यानी जो चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को आवंटित किए जाते हैं, वही उनकी पहचान है। इन्हीं को देखकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं।
आयोग ने प्रत्याशियों के लिए 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं, जिन पर वे चुनाव लड़ेंगे। जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पदों के लिए सबसे ज्यादा 40-40 चुनाव चिह््न निर्धारित किए गए हैं। चुनाव चिह्नों का निर्धारण कर इनकी सूची पहले ही जिलों को भेजी जा चुकी है। पांच अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन शनिवार को जिलों में होगा।
हफ्तेभर में प्रत्याशियों के सामने बड़ी चुनौती
पंचायत चुनाव में चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद प्रत्याशियों के सामने इन्हें जनता के बीच ले जाने की बड़ी चुनौती होती है। असल में चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों को केवल सप्ताहभर का वक्त ही चुनाव प्रचार के लिए मिलता है। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों को तो दिक्कत ज्यादा नहीं होती, मगर क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों का क्षेत्र बड़ा होने के कारण प्रत्याशियों के सामने बड़ी चुनौती होती है।
चार वोट डालेगा एक मतदातापंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र से चुनाव होता है। ऐसे में एक व्यक्ति चार वोट डालेगा। इसके बाद उपप्रधान के चुनाव भी प्रत्यक्ष मतदान होता है। अलबत्ता, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव क्षेत्र व जिला पंचायतों के सदस्य एकल संक्रमणीय पद्धति से करते हैं।
प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पद------------------------------संख्या
- ग्राम पंचायत सदस्य-----------18
- ग्राम प्रधान----------------------40
- क्षेत्र पंचायत सदस्य------------36
- जिला पंचायत सदस्य----------40
- उपप्रधान--------------------------10