Move to Jagran APP

उत्तराखंड प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के 64 पद आरक्षित

95 विकासखंडों वाले उत्तराखंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के लिए आरक्षण तय कर दिया गया है। कुल 95 पदों में से 64 आरक्षित किए गए जिनमें महिलाओं के लिए 51 पद रखे गए।

By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 08:55 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के 64 पद आरक्षित
देहरादून, राज्य ब्यूरो। 95 विकासखंडों वाले उत्तराखंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के लिए आरक्षण तय कर दिया गया है। प्रमुख के कुल 95 पदों में से 64 आरक्षित किए गए हैं, जिनमें महिलाओं के लिए सर्वाधिक 51 पद रखे गए हैं। 31 पद सामान्य के लिए निर्धारित किए गए हैं। 

इसके साथ ही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण कर पंचायतीराज निदेशालय ने इसकी सूची शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। माना जा रहा है कि अब हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोग दो-तीन दिन के भीतर अधिसूचना जारी कर सकता है।

पंचायतीराज निदेशालय की ओर से क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के लिए तय किए गए आरक्षण के मुताबिक 27 पद सामान्य महिला, दो अनुसूचित जनजाति महिला, 15 अनुसूचित जाति महिला व सात अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार महिलाओं के लिए कुल आरक्षित पदों की संख्या 51 है। इसके अलावा 31 पद अनारक्षित हैं, जबकि चार ओबीसी, आठ अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 

वहीं, हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया है। इस बारे में जिलों से मिले आरक्षण प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद पंचायतीराज निदेशालय ने इसकी सूचना शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। 

अपर निदेशक पंचायतीराज मनोज तिवारी के अनुसार इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेल के जरिये यह सूची भेजी गई है और सोमवार को हार्डकॉपी भी सौंप दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनावः दून में तीन विकासखंडों के लिए दर्ज हुईं 318 आपत्तियां Dehradun News

इन पदों के लिए होने हैं चुनाव 

पद-------------------------------------संख्या 

ग्राम प्रधान---------------------------7491 

ग्राम पंचायत सदस्य---------------55810 

क्षेत्र पंचायत सदस्य----------------2988 

जिला पंचायत सदस्य----------------357 

क्षेत्र पंचायत प्रमुख---------------------89 

जिला पंचायत अध्यक्ष----------------12 

यह भी पढ़ें: पंचायत के आरक्षण पर 235 ने दर्ज कराई आपत्ति, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।