Uttarakhand Lockdown: नए सत्र और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभिभावक चिंतित
14 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं।छात्र और अभिभावक नए अकादमिक सत्र एवं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में सीबीएसई छात्र एवं अभिभावकों के सवालोंं का जवाब दे रहा है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:43 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है। 14 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं। सीबीएसई, आइसीएसई समेत दूसरे बोर्ड अपनी बोर्ड परीक्षाएं भी रद कर चुके हैं। ऐसे में छात्र और अभिभावक नए अकादमिक सत्र एवं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं। सीबीएसई ने छात्र-अभिभावकों की चिंता को दूर करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र एवं अभिभावकों से सवाल लेना और उनके जवाब देना शुरू किया है।
राज्य सरकार और सीबीएसई बोर्ड पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं को पूर्व में अर्जित अंक और असाइनमेंट के आधार पर पास करने के निर्देश दे चुके हैं। हाल ही में 9 वीं और 11 कक्षा के लिए भी सीबीएसई में यही निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व में अर्धवार्षिक परीक्षा, आंतरिक परीक्षा समेत होम असाइनमेंट के आधार पर 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्रओं को भी अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए।
हालांकि इन कक्षाओं में पढ़ रहे कमजोर छात्रों को ऑनलाइन या स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन परीक्षा से भी होकर गुजरना होगा। लेकिन अभिभावक और छात्र-छात्रएं अभी भी कई बातों को लेकर असमंजस में हैं। अभिभावक एवं छात्रों की इस चिंता को दूर करने के लिए सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन सवालों का जवाब देना शुरू किया है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि अगर आपके मन में भी अकादमिक सत्र या छात्र-छात्रओं की पढ़ाई को लेकर कोई सवाल है तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
यहां पूछें सवाल: cbse.nic.in
सर्वाधिक पूछे जाने वाले प्रश्नसवाल-बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी जवाब-सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है। हालांकि सीबीएसई ने यह साफ किया है कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
सवाल-क्या परीक्षाएं देरी में होने से 12वीं के छात्र जेईई और नीट की परीक्षा दे सकेंगे। जवाब-मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सीबीएसई और एटीए को साफ निर्देश दिए हैं कि बोर्ड की परीक्षाएं और मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा एक ही तिथि पर ना हो। ऐसे में 12वीं के छात्र-छात्रओं को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।यह भी पढ़ें: Coronavirus: 10 दिन पूर्व जारी होगा बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
सवाल- क्या सीबीएसई वोकेशनल विषयों की परीक्षा भी आयोजित करेगा। जवाब-सीबीएसई ने यह साफ किया है कि बोर्ड के नए परीक्षा कार्यक्रम में केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वोकेशनल विषयों की परीक्षा अब सीबीएसई आयोजित नहीं करेगा।यह भी पढ़ें: घर पर अगली कक्षा की पढ़ाई, स्कूलों ने ऑनलाइन होम असाइनमेंट भेजना किया शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।