New Year के लिए उत्तराखंड में तैयारी तेज, मसूरी और औली में पार्किंग की चुनौती; फुल हुए होटल
New Year 2024 उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। पर्यटक स्थल नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहेंगे। इसके लिए सैलानी लगातार होटल होम स्टे और गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। औली मसूरी समेत कुछ पर्यटक स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सैलानियों की आमद शुरू भी हो गई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। गढ़वाल मंडल के पर्यटक स्थल नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहेंगे। इसके लिए सैलानी लगातार होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। औली, मसूरी समेत कुछ पर्यटक स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सैलानियों की आमद शुरू भी हो गई है।
पर्यटक तो पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन 30 और 31 दिसंबर को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में विशेषकर पहाड़ों की रानी मसूरी और विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में पर्यटकों को पार्किंग व जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर पार्किंग ही सबसे बड़ी समस्या है, जो पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर जाम का कारण भी बनता है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन इसके वैकल्पिक इंतजाम में जुटे हैं। पर्यटन विभाग ने भी कई पर्यटक स्थलों पर पार्किंग बनाई है, लेकिन कुछ पार्किंग काफी दूर हैं। इससे भी असुविधा हो सकती है।
मसूरी में महज 2000 वाहनों की पार्किंग क्षमता
मसूरी और धनोल्टी में लगभग 350 होटल हैं, जिनमें एक साथ 25 से 30 हजार लोग ठहर सकते हैं। नववर्ष के लिए होटलों में 75 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। इसके सापेक्ष मसूरी में लगभग 2000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है, जबकि धनोल्टी में 200 वाहन की। छुट्टियां और जश्न मनाने के लिए देशभर से लोग मसूरी का रुख करते हैं।
क्षमता से अधिक है भीड़
नववर्ष पर यहां क्षमता से अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे यह पार्किंग क्षमता कम पड़नी तय है। उस पर इन दिनों विंटर लाइन कार्निवाल भी चल रहा है, जिसमें देशभर से लोग पहुंच रहे हैं। पूर्व में नववर्ष पर मसूरी में भीड़ बढ़ने का दबाव देहरादून तक देखा जाता रहा है।इसके अलावा यहां 212 वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्यटन विभाग ने जो मल्टीलेवल पार्किंग बनाई है, वह शहर से दो किमी दूर है। ऐसे में पर्यटक वहां वाहन खड़ा करने से कतराते हैं। अधिकांश होटलों में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इन हालात में तमाम पर्यटक वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं और जाम का कारण बनते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।