भजन गायकी में परलिश, ध्रूवित, ऋषभ ने मारी बाजी Dehradun News
सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शनिवार को वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 18 Aug 2019 02:00 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शनिवार को वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। इसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आइआरडीटी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में राजपुर विधायक खजान दास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अंतिम मुकाबला 15 प्रतिभागियों के बीच हुआ। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई। पहले वर्ग में 10 वर्ष तक के प्रतिभागी, दूसरे वर्ग में 17 वर्ष तक और तीसरे वर्ग में 23 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल रहे। ग्रुप ए में परलिश, ग्रुप बी में ध्रूवित और ग्रुप सी में ऋषभ ने मारी बाजी
ग्रुप ए में परलिश पहले, आरव मिश्रा दूसरे, सिमरन रावत तीसरे, ग्रुप बी में ध्रूवित पहले, अलय बडोनी दूसरे, क्षितिजा मिश्रा तीसरे और ग्रुप सी में ऋषभ जोशी पहले, जयंत रावत दूसरे और सागर चावरिया तीसरे स्थान पर रहे। हर वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले विजेता को 10 हजार, दूसरे विजेता को सात हजार पांच सौ और तीसरे विजेता को पांच हजार रुपये इनाम में दिए गए।
विधायक खजान दास ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश में अन्य जगह भी आयोजित किए जाने चाहिए। यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अध्यात्म के प्रति जागरूक करता है। संस्था के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की युवा पीढ़ी को एक अच्छा मंच प्रदान है।
कार्यक्रम में मां नंदा देवी की जागर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में राजीव बेरी, अबरीश ओबेरॉय, अशोक विंडलास, गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, राजू पूरी, धर्मी मिश्रा, इंदु दत्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लोक गायक धूम सिंह रावत का देशभक्ति गीत 'देश की रक्षा खातिर' रिलीज
यह भी पढ़ें: इंडिया बैटल ऑफ डांस: युवाओं ने अपनी परफॉर्मेंस से लूटी महफिल, ये रहे विजेता
यह भी पढ़ें: शिरीन की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल, उनकी भाव भंगिमाओं ने बटोरी दर्शकों की तालियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।