Move to Jagran APP

देहरादून के इस गांव के सड़क से जुड़ने की जगी उम्मीद, स्‍वीकृत किया बजट

देहरादून जिले का बोहा गांव के ग्रामीणों के बीच अब सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है। इसके लिए बजट की स्‍वीकृत हो गई।

By Edited By: Updated: Sun, 03 Feb 2019 12:46 PM (IST)
देहरादून के इस गांव के सड़क से जुड़ने की जगी उम्मीद, स्‍वीकृत किया बजट
साहिया, जेएनएन। देहरादून जिले का बोहा गांव के ग्रामीणों के बीच अब सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है। जनजाति उप योजना के तहत साहिया-क्वानू मार्ग से बोहा तक लगभग तीन किमी मोटर मार्ग के लिए शासन ने 95 लाख 52 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया है। लोनिवि साहिया द्वारा निविदाएं भी आमंत्रित किए जाने से मार्ग निर्माण कार्य जल्द शरू होने की उम्मीद है।

साहिया-क्वानू मार्ग से बोहा गांव के लिए कटे पैदल रास्ते पर खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को पसीना बहाना पड़ता था। गांव तक बाजार से लाया सामान पीठ पर ढोना पड़ता है। रोड बनने पर अब लोगों को परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद है। बोहा गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये लोनिवि साहिया ने निविदाएं आमंत्रित की है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान नूपो देवी ने बताया कि बोहा गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। 

गांव के स्याणा अजब सिंह नेगी, मातबर सिंह नेगी, जयपाल सिंह नेगी, हंस राम, अतर सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, संतन सिंह, नेपाल सिंह, बारू सिंह आदि का कहना है कि वर्ष 2016-17 में पूर्व कांग्रेस सरकार में रोड स्वीकृत हुई थी, लेकिन राज्य में 2017 में विधान सभा चुनाव के बाद रोड का काम शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से दोबारा शासन तक सड़क की फाइल पहुंची। भाजपा सरकार ने मोटर मार्ग निर्माण को 95 लाख 52 हजार का बजट स्वीकृत किया है। अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह के अनुसार मार्ग निर्माण को निविदाएं भी आमंत्रित की जा चुकी हैं, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस गांव ने पेश की मिसाल, बंजर भूमि पर उगा दिया जंगल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 92 फीसद किसानों को केंद्र से मिली ये सौगात, जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।