ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, पढ़िए पूरी खबर
हरिद्वार-लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य के चलते दून आने-जाने वाली 11 ट्रेनें रद हैं। दोहरीकरण कार्य के चलते दून स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 14 Oct 2019 09:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार-लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य रविवार से शुरू हो गया है। जिसके चलते दून आने-जाने वाली 11 ट्रेनें 22 अक्तूबर तक रद रहेंगी। दोहरीकरण कार्य के चलते दून स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हरिद्वार से लक्सर के बीच 27 किमी दोहरी रेल लाइन बिछाने और रि-मॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए ट्रेनों का आवागमन रोका गया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने ट्रेनों के रद होने और शॉर्ट टर्मिनेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमे 11 ट्रेनें पूरी तरह रद की गई हैं। वहीं, चार ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस हो जाएंगी। इसके अलावा चार ट्रेनें देहरादून तक आना-जाना करेंगी। जबकि कोच्चिवली-देहरादून एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को देहरादून से रवाना होगी।यह भी पढ़ें: 13 से 22 अक्टूबर तक देहरादून आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रहेंगी रद, पढ़िए पूरी खबर
उधर, हरियाणा और पंजाब रूट की गंगानगर और अमृतसर जनशताब्दी के रद रहने से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री ज्यादा परेशान रहे। रविवार को गाड़ी संख्या 14114 देहरादून- इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, 12053 हरिद्वार- अमृतसर जनशताब्दी, 12091 दून- कोठगोदाम नैनी जनशताब्दी, 19032 अहमदाबाद मेल, 12018 दून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रद रही। पंजाब रूट की 14711 गंगानगर एक्सप्रेस के अलावा 24887 ऋषिकेश-बाड़मेर भी रद रही। ये दोनों ट्रेनें अंबाला तक आ रही हैं और यहीं से वापसी भी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नवंबर से फरवरी तक ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।