Move to Jagran APP

मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन में पटेट और अरोड़ा ने जीते स्वर्ण पदक

मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक बार फिर एसके पटेट और कर्नल वीबी अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीते। एसएस पुंडीर और पुनीता नागलिया ने भी खिताबी जीत हासिल की।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 28 Feb 2018 10:22 AM (IST)
Hero Image
मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन में पटेट और अरोड़ा ने जीते स्वर्ण पदक

देहरादून, [जेएनएन]: मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक बार फिर एसके पटेट और कर्नल वीबी अरोड़ा ने स्वर्णिम सफलता अपने नाम की है। साथ ही एसएस पुंडीर और पुनीता नागलिया ने भी अपने-अपने वर्ग में खिताबी जीत हासिल की।

19 से 25 फरवरी तक विशाखापट्नम में आयोजित नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस साल उत्तराखंड की झोली में कुल आठ पदक आए। 65 प्लस पुरुष युगल वर्ग में देहरादून के एसके पटेट और एसएस पुंडीर की जोड़ी ने खिताबी मैच में कर्नाटक की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-18, 21-14 से हराकर खिताब कब्जाया। 

वहीं, मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में देहरादून के पटेट और पुनीता नागलिया की जोड़ी ने आसानी से फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मैच में पटेट और पुनीता की जोड़ी ने देहरादून के एसएस पुंडीर व महाराष्ट्र की सुनीता डिसूजा की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-23, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

चैंपियनशिप में पटेट ने दो स्वर्ण, एसएस पुंडीर ने एक स्वर्ण व एक रजत और पुनीता ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 70 प्लस पुरुष एकल व मिश्रित युगल वर्ग में कर्नल वीबी अरोड़ा ने दो स्वर्ण पदक जीते। जबकि, पुरुष युगल वर्ग में वे जयराज के साथ खेलते हुए रजत पदक जीतने में सफल रहे। 

इससे पहले वर्ष 2015 में आयोजित वर्ल्‍ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में पटेट व पुंडीर की जोड़ी ने देश के लिए रजत पदक जीता था। जबकि, 2017 के विश्व कप में यह जोड़ी कांस्य पदक विजेता रही थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को हराकर अकीरा इलेवन ने कब्जाया क्रिकेट का खिताब

यह भी पढ़ें: अच्छा खिलाड़ी वही, जो हार-जीत समान भाव से स्वीकारे: महेश भूपति

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार धावकों ने नेपाल में जीते पदक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।