Move to Jagran APP

इस बीमारी से 30 दिन खुला रहा मरीज का मुंह, डॉक्टरों ने की सर्जरी

एक मरीज का मुंह एक महीने तक खुला रहा। जिसपर अस्पताल में करीब दस घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज के मुंह को सामान्य स्थिति में लाया जा सका।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 10 May 2019 08:06 AM (IST)
Hero Image
इस बीमारी से 30 दिन खुला रहा मरीज का मुंह, डॉक्टरों ने की सर्जरी
देहरादून, जेएनएन। मेडिकल साइंस में कई चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भी सामने आया है। जिसमें गंभीर बीमारी से एक मरीज का मुंह एक महीने तक खुला रहा। इससे मरीज ना ही कुछ खाने की स्थिति में रहा और न ही बोल पाने की। अस्पताल में करीब दस घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज के मुंह को सामान्य स्थिति में लाया जा सका। ऑपरेशन के बाद मरीज अब ठीक हो गया है और अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गया है। 

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय राय ने बताया कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर निवासी 40 वर्षीय नोर्थो को क्रॉनिक वॉयलेट्रल टैम्पोरोमैन्डिबुलर की समस्या थी। इस बीमारी के कारण दांतों के च्वाइंट डिस्लोकेट (जोड़ खिसकना) हो जाते हैं। इससे मरीज का मुंह एक ही स्थिति में जाम हो जाता है। बताया कि शुरुआत में मरीज ने हरिद्वार व रुडक़ी के अस्पतालों में उपचार कराया। लेकिन एक माह तक उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। बीती 29 मार्च को मरीज उपचार के लिए श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचा।

इसके बाद अस्पताल की ओरल एंड मैग्जीलोफेशियल सर्जन डॉ. भावना मलिक, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. संजय साधू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धारणा शर्मा व डॉ. हरिओम की टीम ने 30 मार्च को मरीज की सर्जरी की। करीब दस घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मरीज के मुंह को सामान्य स्थिति में लाया जा सका। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में इस प्रकार का यह पहला मामला है। मरीज अब स्वस्थ्य है और उसको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: लेप्रोस्कॉपी सर्जरी की तकनीक और उपयोगिता पर हुआ मंथन

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने जल प्रबंधन के लिए रखी सोच

यह भी पढ़ें: केवि में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ, बाल वैज्ञानिकों ने लिया हिस्सा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।