Pauri Accident : शादी वाले घर में खुशियों की जगह पसरा मरघट सा सन्नाटा, कई घरों में नहीं जले चूल्हे, तस्वीरें
Pauri Accident महावीर खुशी-खुशी अपने बेटे की बरात लेकर दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला गांव के लिए चले थे लेकिन मौत तो जैसे बरात का पीछा कर रही थी। बरात की बस के खाई में गिरने की खबर जैसे ही वर-वधु पक्ष के घर पहुंची सन्नाटा पसर गया।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 05 Oct 2022 09:31 AM (IST)
संवाद सहयोगी, लालढांग: Pauri Accident : मंगलवार को लालढांग के कटेवड़ गांव से पौड़ी के कांडा तल्ला जा रही बरात की बस के खाई में गिरने की खबर जैसे ही वर-वधु पक्ष के घर पहुंची तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया।
सन्नटा पसर गया और कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले
कटेवड़ और कांडा तल्ला गांव के लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि उनकी खुशियों को किसकी नजर लग गई। आननफानन दोनों ही पक्ष घटनास्थल की वास्तविक स्थिति जानने के लिए बेचैन हो उठे। वर-वधु पक्ष ने फोन किए तो पता चला कि 25 से ज्यादा बरातियों की मौत हो गई है। इस खबर से दोनों गांवों में सन्नटा पसर गया और कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले।यह भी पढ़ें : Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत, देखें घटनास्थल की तस्वीरें
बस की कमानी की तरह बरातियों की सांसें भी टूट गईं
लालढांग के कटेवड़ गांव के महावीर खुशी-खुशी अपने बेटे की बरात लेकर दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला गांव के लिए चले थे, लेकिन मौत तो जैसे बरात का पीछा कर रही थी। शाम सात बजे करीब बरात की बस सिमड़ी गांव के पास पहुंची तो बस की कमानी की तरह ही जैसे बरातियों की सांसें भी टूट गई।यह भी पढ़ें : Uttarakhand Accident : खाई में बिखरे पड़े शव... 20 जानें बचाईं...घायलों को एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा एम्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।