Move to Jagran APP

दून के पवन, वरुण और कुणाल ने जीते बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक

उत्तराखंड स्टेट सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 57 किग्रा भार वर्ग में देहरादून के पवन गुरुंग 60 किग्रा भार वर्ग में वरूण व 81 किग्रा भार वर्ग में कुणाल ने स्वर्ण पदक जीते।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 23 Sep 2019 10:19 AM (IST)
Hero Image
दून के पवन, वरुण और कुणाल ने जीते बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड स्टेट सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 57 किग्रा भार वर्ग में देहरादून के पवन गुरुंग, 60 किग्रा भार वर्ग में वरूण व 81 किग्रा भार वर्ग में कुणाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अगले माह शिमला में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। दून के पवन, वरूण व कुणाल के अलावा 49 किग्रा भार वर्ग में काशीपुर के सूरज, 91 किग्रा भार वर्ग में चंपावत के पंकज, 60 किग्रा भार वर्ग में चंपावत के ही रमेश, 52 किग्रा भार वर्ग में पिथौरागढ़ के अर्जुन लुंठी, 63 किग्रा भार वर्ग में अल्मोड़ा के बिट्टू, 69 किग्रा भार वर्ग में बागेश्वर के राहुल, 75 किग्रा भार वर्ग में नैनीताल के विरेंद्र व 91 किग्रा भार वर्ग में काशीपुर के कपिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

प्रतियोगिता में देहरादून को विनर ट्रॉफी, एसटीसी काशीपुर को रनर-अप ट्रॉफी, पिथौरागढ़ के अर्जुन लुंठी को बेस्ट बॉक्सर व देहरादून के हिमांशु सोलंकी को बेस्ट चैलेंजर्स ट्रॉफी से नवाजा गया। 

यह भी पढ़ें: राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का दून में शानदार आगाज

समापन पर मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.एस झा, विशिष्ट अतिथि रतन शर्मा, संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, आयोजन सचिव दुर्गा थापा, ब्रिगेडियर (अ.प्रा) पी.एस गुरुंग, संदीप शर्मा, ललित कुंवर समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: फेडरेशन कप के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम चयनित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।