एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले दो लोग गिरफ्तार
ऋषिकेश में पुलिस ने एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर लोगों को चुना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 19 Sep 2018 05:08 PM (IST)
ऋषिकेश, [जेएनएन]: ग्राहकों के एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर उन्हें चुना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन दोनों ने ऋषिकेश, रानीपोखरी व देहरादून में बैंकों के एटीएम में ग्राहकों का एटीएम बदलकर करीब सवा तीन लाख रुपये का चुना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश कोतवाली में 23 व 24 जून को प्रमोद सिंह राणा व पीतांबर दत्त ने एटीएम बदलकर रुपये निकाले जाने की सूचना दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने एटीएम की जांच कर संदिग्धों के फुटेज प्राप्त कर लिए। मामले की जांच में जुटी पुलिस को रानीपोखरी व एस्ले हॉल देहरादून के समीप के एटीएम में भी एटीएम बदलकर चोरी की वारदात के मामले में उक्त दोनों युवकों के चेहरे सीसीटीवी में मिले।मंगलवार को देर सायं कोतवाली पुलिस ने आईडीपीएल स्थित पीएनबी एटीएम के पास दो युवकों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक लाख 30 हजार रुपये की नकदी व विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग सिंह व सुमित उर्फ सोनू पुत्र श्रीपाल निवासी सनी बाजार सुल्तानपुर दिल्ली 86 बताया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि यह लोग गैंग बनाकर उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा आदि राज्यों में सक्रिय हैं। जो लोगों को एटीएम में मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाते हैं। गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: बैंक अधिकारी बन डॉक्टर से ली खाते की जानकारी, उड़ाए लाखों
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।