Move to Jagran APP

केशवपुरी बस्ती में पेयजल कनेक्शन के लिए नागरिकों का प्रदर्शन

उपभोक्ताओं ने 100 रुपये में पीने के पानी का कनेक्शन नहीं दिए जाने के विरोध में गढ़वाल जल संस्थान डोईवाला व तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को डोईवाला ओबीसी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल के नेतृत्व में महिलाएं जल संस्थान कार्यालय डोईवाला में पहुंची।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 20 Mar 2021 03:53 PM (IST)
Hero Image
केशवपुरी बस्ती में पेयजल कनेक्शन के लिए नागरिकों का प्रदर्शन।
संवाद सूत्र, डोईवाला। केशवपुरी बस्ती (राजीव नगर) डोईवाला के उपभोक्ताओं ने 100 रुपये में पीने के पानी का कनेक्शन नहीं दिए जाने के विरोध में गढ़वाल जल संस्थान डोईवाला व तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान के मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद धरना- प्रदर्शन समाप्त हुआ।

शुक्रवार को डोईवाला ओबीसी कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष भारत भूषण कौशल के नेतृत्व में महिलाएं जल संस्थान कार्यालय डोईवाला में पहुंची। कहा कि सरकार की ओर से सौ रुपये में हर घर में पेयजल कनेक्शन देने की घोषणा की गई है। लेकिन विभाग की ओर से गरीब व्यक्तियों को कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्त्‍ता  अजय सैनी ने कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र के ग्रामीण कनेक्शन देने की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन कनेक्शन नहीं मिल पा रहा हैै।

प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को भी इस बाबत ज्ञापन दिया। उन्होंने इस दिशा में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। प्रदर्शनकारियों में चंद्रप्रकाश, मिथुन कौशल, पार्वती, फुलदेवी, गुड़ि‍या, कुसुम, अनिता, राधा, दुलारी, गठरी, ललिता, मंजू, कोमल, लीला आदि महिलाएं भी उपस्थित थी।

डामरीकरण की मांग 

डोईवाला के भोगपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्त्‍ता सुधीर जोशी ने लोक निर्माण अस्थायी खंड से ग्राम पंचायत गडूल में इठारना से देवली तक बनाए जा रहे मोटर मार्ग के डामरीकरण की जांच की मांग उठाई है। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन कार्य व सीसी मार्ग कार्य की भी जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-उपनल कर्मियों की मांगों पर जल्द लिया जा सकता है सकारात्मक फैसला, अध्ययन करेगी कमेटी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।