कोरोना जैसे लक्षण वालों को इन 59 औषधि वितरण केंद्रों पर मिलेगी दवा, जानिए
जिन व्यक्तियों में कोरोना जैसे लक्षण हैं और उनकी जांच नहीं की गई है या रिपोर्ट आनी बाकी है उन्हें उचित दवा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न नगर निकायों में 59 औषधि वितरण केंद्र बनाए हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 03:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। जिन व्यक्तियों में कोरोना जैसे लक्षण हैं और उनकी जांच नहीं की गई है या रिपोर्ट आनी बाकी है, उन्हें उचित दवा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न नगर निकायों में 59 औषधि वितरण केंद्र बनाए हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति सीधे केमिस्ट में जाकर मनमाफिक दवा न खरीद पाए। इसके साथ ही कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की निगरानी भी की जा सकेगी।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, औषधि वितरण केंद्र नगर निकायों में वार्डों की संख्या के हिसाब से बनाए गए हैं। हर एक केंद्र में एक सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नगर निकायवार एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को उचित दवा के अलावा चिकित्सक के परामर्श पर कोरोना किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। सर्वाधिक 28 केंद्र नगर निगम देहरादून में बनाए गए हैं, जबकि 11 केंद्र नगर निगम ऋषिकेश, छह केंद्र नगर पालिका डोईवाला, पांच केंद्र विकासनगर, पांच केंद्र हरबर्टपुर और चार केंद्र मसूरी में बनाए गए हैं।
देहरादून नगर निगम के औषधि वितरण केंद्र
-वार्ड एक से चार तक: मालसी, विजयपुर, रांझावाला, राजपुर में राजकीय जूनियर हाईस्कूल काठ बंगला। -वार्ड पांच से आठ तक: धोरण खास, दून विहार, जाखन, सालावाला में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक हाथीबड़कला।
-वार्ड नौ से 12 तक: आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, किशन नगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड। -वार्ड 13 से 16 तक: डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला में डीएवी इंटर कॉलेज देहरादून।
-वार्ड 17 से 20 तक: चुक्खूवाला, इंद्रा कॉलोनी, घंटाघर, रेसकोर्स उत्तर में गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चुक्खूवाला। -वार्ड 21 से 24: एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा के लिए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल। -वार्ड 25 से 27 तक: इंद्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला के लिए शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड। -वार्ड 28 से 30 तक: डालनवाला उत्तर व पूरब व दक्षिण के लिए दून इंटरनेशनल स्कूल।
-वार्ड 31 व 32: कौलागढ़, बल्लूपुर के लिए भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर रोड। -वार्ड 33 से 35 तक: यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, सुमन नगर में बाल शिक्षा सदन यमुना कॉलोनी। -वार्ड 36: विजयपार्क के लिए भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर रोड। -वार्ड 37 से 40 तक: वसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंदिरानगर, सीमाद्वार के लिए श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज वसंत विहार फेज-एक। -41 से 45 तक: इंद्रापुरम, कांवली, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधी ग्राम के लिए साधू राम इंटर कॉलेज द्रोणपुरी।
-वार्ड 46 से 51 तक: अधोईवाला, चंदर रोड, एमडीडीए कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर वाणी विहार के लिए ग्रीन फील्ड स्कूल भगत सिंह कॉलोनी। -वार्ड 52 से 54: अजबपुर, सरस्वती विहार, माता मंदिर रोड, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली अजबपुर के लिए नगर निगम जोनल कार्यालय मोथरोवाला। -वार्ड 55 से 58 तक: धर्मपुर, शाहनगर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी के लिए नगर निगम शाखा कार्यालय चकशाह नगर।
-वार्ड 59 से 63 तक: गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौंड, आमवाला तरला, ननूरखेड़ा, लाडपुर के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा। -वार्ड 64 से 68 तक: नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला के लिए केंद्रीय विद्यालय आइआइपी। -वार्ड 69 से 73 तक: रीठा मंडी, लक्खीबाग, पटेलनगर पूरब के लिए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर विंग-एक। -वार्ड 74 से 77: ब्रहमपुरी, लोहिया नगर, निरंजनपुर माजरा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरा)
-वार्ड 78 व 79: टर्नर रोड, भारूवाला ग्रांट के लिए प्राइमरी स्कूल सुभाषनगर। -वार्ड 80 व 81: रेस्ट कैंप, रेसकोर्स दक्षिण के लिए बन्नू स्कूल रेसकोर्स। -वार्ड 82 : दीपनगर के लिए प्राइमरी स्कूल दीपनगर। -वार्ड 83 से 85 तक: केदारपुरम, बंजारावाला, मोथरोवाला के लिए फिल फोर्ड पब्लिक स्कूल बंजारावाला। -वार्ड 86 से 91 तक: सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थूवाला।
-वार्ड 92 व 93: आरकेडिया प्रथम व आरकेडिया दो के लिए नगर निगम कार्यालय आरकेडिया बनियावाला। -वार्ड 94 से 96 तक: नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर दो, नवादा के लिए पंचायत भवन माजरी माफी। -वार्ड 97 से 100 तक: हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा व नथुवावाला के लिए नगर निगम जोनल कार्यालय हर्रावाला। यह भी पढ़ें- लापरवाही : उत्तराखंड में 11 दिन बाद भी मौत का बैकलॉग नहीं निपटाUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।