पिक्चर ग्रुप ने पूरा किया फिल्म मेकिंग चैलेंज, जीता अवॉर्ड Dehradun News
महज 50 घंटे में साढ़े चार मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाकर इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (आइएफपी) की शौकिया श्रेणी में दून के युवाओं ने ब्रॉन्ज फिल्म ऑफ द इयर का खिताब जीता।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 06 Nov 2019 07:52 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून के युवाओं ने महज 50 घंटे में साढ़े चार मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाकर इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (आइएफपी) की शौकिया श्रेणी में ब्रॉन्ज फिल्म ऑफ द इयर का खिताब जीता। मुंबई में हुए इस अवॉर्ड समारोह में 14 देशों के साढ़े तीन हजार निर्माताओं ने हिस्सा लिया था।
इस अवॉर्ड समारोह की खास बात यह है कि इसके लिए आयोजकों ने फिल्म बनाने के लिए टॉपिक दिया था, साथ ही यह फिल्म आपको 50 घंटे में बनाने थी। फिल्म के निर्देशक तुषार गुप्ता ने बताया कि 27 सितंबर को रात आठ बजे फिल्म का विषय बताया गया था, जिस पर 29 सितंबर को रात 10 बजे तक फिल्म बनानी थी। पिक्चर गु्रप ने न केवल इस चुनौती को स्वीकार किया, बल्कि पुरस्कार भी जीता। उन्होंने बताया कि फिल्म में सूरज नेगी और बद्रीश छाबड़ा ने प्रमुख किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि बगैर खर्च में यह फिल्म बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हम एक नई फिल्म भी बनाएंगे। मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुए कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार, अभिषेक चौबे, अंजलि मेनन, पन नलिन ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में सूरज नेगी, बद्रीश छाबड़ा, रचना जोशी, दिव्यांशु भट्ट, शिवम गुप्ता और अंकुर ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी को उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म मचाएगी धमालपिक्चर ग्रुप क्या है
पिक्चर शहर का एक उभरता हुआ फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। यहां डॉक्यूमेंट्री के साथ शॉर्ट फिल्म और एनिमेशन के क्षेत्र में कार्य किया जाता है।
यह भी पढ़ें: जुबिन की आवाज ने फिजा में भरी रूमानियत, झूमे दर्शक Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।