पीहू, सिद्धि, रिशिका, एलिश्बा और कनिष्का ने जीते अपने मुकाबले
राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-13 बालिका एकल वर्ग में पीहू नेगी सिद्धि रावत रिशिका मिश्रा एलिश्बा व कनिष्का ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 25 Dec 2019 01:21 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। एचसी विरमानी मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-13 बालिका एकल वर्ग में पीहू नेगी, सिद्धि रावत, रिशिका मिश्रा, एलिश्बा व कनिष्का ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देश्यीय क्रीड़ा सभागार में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। अंडर-13 बालिका वर्ग में पीहू नेगी ने अनन्या जदली को 31-7, सिद्धि रावत ने अनुशरा शर्मा को 31-5, रिशिका मिश्रा ने अनन्या शर्मा को 31-6, एलिश्बा ने सृष्टि बिष्ट को 31-11 और कनिष्का नेगी ने कृशिका पयाल 31-24 से हराया। बालक एकल वर्ग में अथर्व तिवारी ने विवेक थपलियाल को 31-13, आदित्य पंवार ने ओम को 31-23, शिवांश पंवार ने अविदित मिश्रा को 31-22, देवांश डबराल ने रुद्र को 31-8 और रुद्रांश जोशी ने अमन को 31-21 से हराया।
बालक युगल वर्ग में शंशांक व हेमंत ने प्रतीक व दीपेंद्र को 31-19, शौर्य व शौर्य मिश्रा ने विवेक व प्रियांशु की जोड़ी को 31-16, विभूषित व नमन ने चित्राक्ष व सिद्धार्थ को 31-14, ईशान व वेदांश ने प्रतीक व शौर्य को 31-13 व रुद्रांश व द्विवित ने अभिनव व अभय की जोड़ी को 31-22 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि आइजी संजय गुंज्याल, राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, एसोसिएशन के अध्यक्ष एससी विरमानी, सचिव नवनीत सेठी, आयोजन सचिव कमल विरमानी, दिनेश शर्मा, उप क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, चीफ रेफरी दीपक नेगी, विकास सिंह, अमृतपाल सिंह, वीके मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
आयुष व अर्चित टेनिस के अगले दौर में
उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बालक अंडर-18 एकल वर्ग में आयुष बहल व अर्चित ओबरॉय ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-18 वर्ग में अर्चित ओबरॉय ने गौरव मिश्रा को 7-3 और आयुष बहल ने शिवा बिष्ट को 7-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अंडर-16 वर्ग में श्रयान कोचर ने मोक्ष चौहान को 7-2 व रियान दत्ता ने अविरल नौटियाल को 7-4 से हराया। अंडर-8 वर्ग में शाइन कपूर ने भव्य पंत 6-2 व अद्वित्य ने अभ्युदय को 6-2 से पराजित किया।
यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ: रायपुर और डोईवाला ने जीता वॉलीबॉल का खिताब Dehradun Newsअंडर-10 वर्ग में शौर्य माकिन ने शाइन कपूर को 6-2 और रणविजय ने शास्वत डोभाल को 6-2 से शिकस्त दी। बालिका अंडर-14 वर्ग में कात्यायनी रावत ने अग्रिमा वर्मा को 7-2 व सृजन कोहली ने निलाशा सिंह को 7-2 से हराया।
यह भी पढ़ें: बालक वर्ग में देहरादून और बालिका में पौड़ी बने कबड्डी के सिरमौर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।