Move to Jagran APP

बी वारंट पर लाए गए शहजाद गैंग के सरगना से पिस्तौल और ज्वेलरी बरामद

अंतरराज्यीय शहजाद गैंग के सरगना शहजाद से पुलिस ने कस्टडी के दौरान पिस्तौल कारतूस और भारी मात्रा में चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 16 Jan 2020 07:23 PM (IST)
Hero Image
बी वारंट पर लाए गए शहजाद गैंग के सरगना से पिस्तौल और ज्वेलरी बरामद
देहरादून, जेएनएन। बी वारंट पर लाए गए अंतरराज्यीय शहजाद गैंग के सरगना शहजाद से पुलिस ने कस्टडी के दौरान पिस्तौल, कारतूस और भारी मात्रा में चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है। आरोपित शहजाद पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।  

दून पुलिस ने बीते 14 दिसंबर को शहजाद गैंग के दो सदस्यों दानिश और शमीम को असलहा और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। गैंग का सरगना शहजाद गिरफ्तारी से बचने के लिए 20 दिसंबर को अपनी जमानत तुड़वाकर रुड़की जेल चला गया था। आरोपित से बरामदगी को लेकर पुलिस ने उसे वारंट बी पर लिया। इस दौरान शहजाद से रुड़की से एक अवैध रिवॉल्वर, छह कारतूस और विभिन्न चोरियों का माल, एक सोने का कड़ा, एक सोने की चेन, चांदी की दो बड़ी मूर्ति, चांदी के नौ सिक्के, चांदी का बड़ा हार, चांदी के दो जोड़ी कड़े, दो जोड़ी चांदी के बिच्छू, सफेद मोती की एक माला बरामद की है। 

आरोपित के खिलाफ थाना वसंत विहार में विभिन्न धाराओं के तहत, चार जबकि कोतवाली पटेलनगर में एक, थाना गंगनहर में एक, कोतवाली रुड़की में एक मुकदमा दर्ज है। रिवॉल्वर के बारे में आरोपित ने बताया कि उसने मुजफ्फनगर, उत्तर प्रदेश से चोरी की थी। पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। 

पांच लाख का ऋण दिलाने के नाम पर 15 हजार ठगे 

रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से पांच लाख रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला की तहरीर पर रायपुर थाने की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पीड़ित महिला चारू चौहान निवासी अमन विहार, रायपुर ने तहरीर में बताया कि उन्होंने बैंक में ऋण के लिए आवेदन किया था, जिसमें काफी समय लग रहा था। उन्होंने एक विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा था कि सभी प्रकार के ऋण तुरंत दिए जाते हैं। जब उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर में फोन किया तो रकम सिंह नामक व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने बताया कि वह बैंक का एजेंट है और वह उन्हें पांच लाख रुपये का ऋण दिला सकता है। रकम सिंह ने महिला को बताया कि ऋण के लिए उन्हें पैन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैक पासबुक और 15 हजार रुपये देने होंगे। उसके 15 दिन बाद उन्हें ऋण मिल जाएगा। 

महिला ने रकम सिंह को सभी कागजात और 15 हजार रुपये दे दिए। 15 दिन बाद महिला ने रकम सिंह को कई फोन किए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों से इस तरह पैसे लिए हुए हैं। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रकम सिंह निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

18 दिन बाद दर्ज किया चोरी का मुकदमा 

बीते माह रांझावाला में बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरे बैग और दो मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने अब 18 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। 

रायपुर पुलिस के मुताबिक धीरज कुमार निवासी देवपुरम, लोअर तुनवाला का रांझावाला में मोबाइल स्टोर है। बीती 28 दिसंबर को धीरज दुकान पहुंचे। उनके पास एक बैग भी था, जिसमें दो मोबाइल और साढ़े 27 हजार रुपये थे। बैग को बाइक के ऊपर रखकर धीरज किसी काम से दुकान में चले गए। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग उड़ा लिया। इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। रायपुर थाने के प्रभारी एएस रावत ने बताया कि घटना 28 दिसंबर की है, लेकिन तहरीर अब मिली है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। 

स्कूटी चालक बैग लेकर हुआ फरार 

पेट्रोल पंप से अज्ञात स्कूटी चालक रुपयों का बैग लेकर रफ्फू चक्कर हो गया। थाना रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीरज कुमार निवासी लाडपुर ने बताया कि बुधवार सुबह कान्हा फ्यूल सेंटर में फीलिंग मशीन पर बिक्री के करीब तीन से चार हजार रुपये बैग में रखे हुए थे। कुछ समय बाद जब सेल्समैन ने देखा तो बैग मौके से गायब था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता लगा कि अज्ञात एक्टिवा सवार उस बैग चोरी करके भाग गया। 

स्मैक के साथ सहारनपुर के दो युवक दबोचे 

कोतवाली पुलिस ने सहारनपुर के दो युवकों को स्मैक के साथ दबोचा है। आरोपितों के पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बताया जा रहा है कि वे छात्रों को नशे का आदी बनाने के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: ट्रक चालक से लूट करने वाले बदमाश 12 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि  मंगलवार रात को पुलिस टीम ने मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पैदल घूम रहे दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अदनान निवासी ग्राम फिरोजाबाद चिलकाना जिला सहारनपुर और नाईब निवासी मांझीपुर थाना बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। 

यह भी पढ़ें: नारसन खुर्द गांव से चोरों ने उड़ाया विद्युत ट्रांसफर्मर, अंधेरे में हजारों की आबादी

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने मादक पदार्थ मिर्जापुर क्षेत्र से लाने की बात स्वीकारी है। आरोपित अदनान के पास से सात ग्राम और नाइक के पास छह ग्राम स्मैक बरामद की गई। सहारनपुर के संबंधित थानों से आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में हरबर्टपुर चौकी प्रभारी रवि प्रसाद कवि, सिपाही प्रविंद्र सिंह और जयवीर सिंह शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: तीन दुकानों से चोरी का आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।