Move to Jagran APP

नहीं थम रही घटतौली, रसोई गैस सिलेंडरों में गायब हो रही यह चीज

शहर में आए दिन रसोई गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायतें मिलती रहती हैं। घटतौली करने वाले सिलेंडरों से प्लास्टिक की सील हटाने में भी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 27 Apr 2018 05:01 PM (IST)
नहीं थम रही घटतौली, रसोई गैस सिलेंडरों में गायब हो रही यह चीज
देहरादून, [जेएनएन]: शहर में रसोई गैस सिलेंडरों में घटतौली थमने का नाम नहीं ले रही है। तेल कंपनियां घटतौली रोकने के लिए सिलेंडरों में प्लास्टिक की सील लगाकर भेज रही हैं, लेकिन घरों तक पहुंचते-पहुंचते सिलेंडरों से प्लास्टिक सील गायब मिल रही है। ऐसे में कंपनियों की ओर से घटतौली रोकने के तमाम प्रयास विफल हो रहे हैं। इसमें गैस एजेंसियों की भूमिका भी संदिग्ध है। हालांकि गैस एजेंसी संचालक घटतौली के लिए सर्विसमैन को दोषी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

शहर में आएदिन रसोई गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायतें मिलती रहती हैं। सिलेंडरों में आधे से लेकर दो किलो तक गैस कम दी जाती है। मामूली भार अंतर के कारण अधिकतर उपभोक्ताओं को घटतौली का पता नहीं चल पाता। जिला पूर्ति विभाग में भी हर दूसरे दिन घटतौली की शिकायत पहुंचती रहती है। विभाग ने इसके खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की, लेकिन विभाग का घटतौली माफिया पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

वहीं, तेल कंपनियों ने प्रत्येक गैस सिलेंडर में प्लास्टिक की सील लगाना अनिवार्य किया है ताकि घटतौली की कोई गुजाइंश न रहे। लेकिन, घटतौली करने वाले सिलेंडरों से प्लास्टिक की सील हटाने में भी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।

एसुधीर कश्यप (लपीजी सेल्स मैनेजर देहरादून) का कहना है कि एलपीजी सिलेंडरों में प्लास्टिक की सील लगाई जा रही हैं। लेकिन, उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचने पर प्लास्टिक की सील सिलेंडरों से निकलने की सूचना है। घटतौली एजेंसी या सर्विस मैन के स्तर पर हो सकती है। अगर कोई शिकायत आती है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जल्द सरकारी राशन का भी कर सकेंगे हैं ऑनलाइन भुगतान

यह भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, इस तिमाही नहीं लगेगा फ्यूलचार्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।