PM Modi Uttarakhand Visit Live : बदरी केदार को नमन कर पीएम ने दी दिवाली की शुभकामना, लगे मोदी-मोदी के नारे
PM Modi Badrinath Visit Live Updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ में भगवान बदरीश की पूजा की। बदरीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री माणा गांव पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि माणा पास तक सड़क बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
टीम जागरण, देहरादून : PM Modi Uttarakhand Visit Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंंने केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
PM Modi Uttarakhand Visit Live Updates :
सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं और जय बाबा केदार व बदरीविशाल के जयकारों के साथ अपना सम्बोधन समाप्त किया। इसके बाद जनसभा स्थल मोदी-मोदी के जयकारों को गूंज उठा।
माणा पास तक जो सड़क बनेगी उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
कहा कि देश के सीमा से सटे इलाकों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। पहाड़ों पर सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए, सागरमाला, भारतमाला की तर्ज पर पर्वतमाला का काम आगे बढ़ रहा है। कहा कि माणा पास तक जो सड़क बनेगी उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अब बदरीनाथ से सीधा नहीं लौटेंगे, माणा की खूबसूरती का आनंद लेने आएंगे। सेना के जवानों की आवाजाही भी सरल होगी।
पहले की सरकारें होती तो शायद माणा में अब तक कोराना वैक्सीन नहीं आती
कहा कि कोरोनकाल में यदि पहले की सरकारें होती तो शायद माणा में अब तक वैक्सीन नहीं आती। लेकिन ये मोदी है। कोरोना से तेजी से वैक्सीन पहाड़ों में पहुंचाई गई। मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं। उत्तराखंड और हिमाचल ने सबसे पहले वैक्सीन का काम पूरा किया।
देश के अंतिम गांवों में भी डिजिटल पेमेंट
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पहाड़ों में सुविधाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं। पहाड़ के लोगों की ऊर्जा व्यर्थ जाए ये हमें मंजूर नहीं है। गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है। दूरस्थ क्षेत्रों में शौचालय बन गए हैं। यहां अंतिम गांव में डिजिटल पेमेंट किए जा रहे हैं।माताओं बहनों के स्टॉल के आगे पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लगे हुए हैं।
यात्रा खर्च के पांच प्रतिशत भाग से स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदें
प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा में आप जीतना खर्च करते हैं उसके पांच प्रतिशत भाग से स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उससे इन सीमांत गांवों का विकास होगा और मन में संतोष होगा। जब आप घर पर बताएंगे कि यह उत्पाद एक बूढ़ी मां से खरीदा है तो आपको खुशी और संतोष होगा। आपके घर में वह उत्पाद है तो दूसरा खरीद लीजिए, किसी को भेंट दे दीजिए, लेकिन वहां से स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदिए। कहा कि पहाड़ के लोगों की यह पहचान होती है कि वह बहुत मेहनती होते हैं।
विकास और आस्था का केंद्र बन रही देवभूमि
कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि विकास और आस्था का केंद्र बन रही है। केदारनाथ में जहां सीजन में पांच लाख श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या 45 लाख तक पहुंच गई है।
रोप वे का कार्य समय पर और सुरक्षित ढंग से पूरा हो
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां काम करना कठिन है, लेकिन हम बाबा केदार से, बदरी विशाल से और हेमकुंड साहिब से प्रार्थना करते रहेंगे कि यह रोप वे का कार्य समय पर और सुरक्षित ढंग से पूरा हो जाए।
यहां काम करने वालों को भाई बहन की तरह संभालना
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैंं, उन्हें मजदूर नहीं समझना, बल्कि भाई बहन की तरह संभालना। वह मजदूर नहीं है कि जो केवल पैसा मिल रहा है इसलिए कार्य कर रहे हैं। वह सिर्फ सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। आप हर बार प्रार्थना करें कि पूरे कार्य के दौरान कोई दुर्घटना न हो। प्रार्थना करें कि इस प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सुरक्षित रहें।
यूके, जर्मनी, कनाडा में मनाया जा रहा होगा उत्सव
उन्होंने कहा कि यूके, जर्मनी, कनाडा में उत्सव मनाया जा रहा होगा कि हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे बनने जा रहा है। विकास के इन प्रोजेक्ट के लिए मैं उत्तराखंड और देश-विदेश के आस्थावान सभी लोगों को बधाई देता हूं।
अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला। माणा की मिट्टी और जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। कहा कि मैं राज्य में नई सरकार बनने के बाद सार्वजनिक कार्य में पहली बार आया हूं। 21वीं सदी में भारत निर्माण के प्रमुख स्तंभ अपनी विरासत पर गर्व व विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज उत्तराखंड इन दोनों पर कार्य कर रहा है। परमात्मा ने जो काम दिया है वह मुझे करना होता है। यहां मुझे दो रोपवे के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।
सीमा पर बसा देश का हर गांव देश का पहला गांव
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहे अनुसार अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा देश का हर गांव देश का पहला गांव और यहां बसे लोग देश से सच्चे प्रहरी हैं।
यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछली बार मैंने कहा था यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे इन शब्दों पर बाबा केदार, बदरीविशाल और मां गंगा का आशीर्वाद बना रहेगा।
जय बदरीविशाल और जय बाबा केदार के जयकारों के साथ शुरू किया संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जय बदरीविशाल और जय बाबा केदार के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि आज बाबा केदार और बदरीविशाल के दर्शन कर मेरा जीवन धन्य हो गया।
LIVE: माणा गांव में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व जनसभा को संबोधित करते हुए #ModiInDevBhumi https://t.co/va5b0zpV1h
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।
प्रधानमंत्री का सानिध्य मिलना सौभाग्य : पुष्कर सिंह धामी
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैसे तो माणा को अंतिम गांव कहते हैं लेकिन मैं इसे पहला गांव मानता हूं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। उनके नेतृत्व में हम सहयात्री हैं, जिनका लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना है।
जनसभा स्थल पहुंंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
सरस मेले के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा स्थल पहुंंचे। यहां उन्हें सुनने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान पीएम मोदी जिंदबाद के नारे लगते रहे।
स्थानीय उत्पादों के बारे में ली जानकारी
प्रधानमंत्री ने माणा में सरस मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माणा पहुंंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के अंतिम गांव माणा पहुंंच चुके हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
रिवरफ्रंट के कार्यों का निरीक्षण
बदरीनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिवरफ्रंट के कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी साथ में रहें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे माणा गांव
देश के अंतिम गांंव माणा के ग्रामीणों का इतंजार खत्म होने वाला है। बस कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माणा गांव पहुंचने वाले हैं।
बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का जायजा लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूजा के बाद बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का जायजा लिया।
बदरीनाथ में पूजा सम्पन्न
बदरीनाथ में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धाम से बाहर आए और जनता का अभिवादन किया। इसके बाद वह माणा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
नरेन्द्र मोदी भगवान बदरीश की भक्ति में लीन
भगवान केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान बदरीश की भक्ति में लीन हो गए। मंत्र उच्चारण के बीच उन्होंने विधिविधान से पूजा अर्चना की और देश की सम्पन्नता की आशीर्वाद मांगा।
बदरीनाथ में प्रधानमंत्री करेंगे रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार की सुबह मोदी यहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे। उसके बाद जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया
प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी और हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
बदरीनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ पहुंच गए हैं। यहां वह आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। बात दें कि प्रधानमंत्री दूसरी बार बदरीनाथ पहुंचे हैं।
बदरीनाथ को किया जीरो जोन
प्रधानमंत्री के आगमन पर बदरीनाथ को जीरो जोन किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को रोकने के लिए देव दर्शनी और बस अड्डा सहित विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: हिमाचल के व्यक्ति ने भेंट की थी यह खास पोशाक, उसे पहन पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी
अंतिम गांव माणा में जनसभा और संवाद करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वह देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा और संवाद करेंगे। भोटिया जनजाति के लोग स्वागत गान गाएंगे, वहीं पौंणा नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
केदारनाथ से बदरीनाथ के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां वह पूजा अर्चना करेंगे और देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केदारनाथ निर्माण कायों का निरीक्षण किया
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुर्ननिर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान धाम में मौजूद जनता का अभिवादन किया। पीएम ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी किया। यहां से वह आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के लिए रवाना हो गए।
नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर आए। यहां उन्होंने भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।
हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए पीएम
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए। जो वहां के साधारण व्यक्ति हरि सिंह द्वारा हाथों से बनाया गया है। यह वस्त्र प्रधानमंत्री को भेंट किया गया है।
ये लोग केदारनाथ धाम में मौजूद
इस अवसर पर केदारनाथ धाम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ पोस्त , लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि लोग मौजूद हैं।
भगवान केदार का रुद्राभिषेक करेंगे प्रधनमंत्री
मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान भोले के सामने शाीश झुकाया और गर्भगृह में चले गए। यहां वह भगवान केदार का रुद्राभिषेक करेंगे।
पहाड़ी टोपी और खास तरह की सफेद पोशाक में नजर आए पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एटीबी वाहन में बैठकर हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री पहाड़ी टोपी और खास तरह की सफेद पोशाक में नजर आए।
बदरी-केदार धाम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और दीपावली के मद्देनजर प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद करने को ऊर्जा निगम और पिटकुल ने कमर कस ली है। खासकर बदरी-केदार धाम में निर्बाध आपूर्ति को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऊर्जा निगम की ओर से अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Ropeway : आज PM उत्तराखंड को देंगे सौगात, घटेगी केदारनाथ की दूरी, रोमांचक होगा सफर; पढ़ें खासियत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में मौजूद हैं। वह कुछ देर में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसे देखते हुए मंदिर परिसर को खाली करवा दिया गया है।
केदारनाथ में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर वीवीआइपी हैलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भी स्वागत किया।
शनिवार सुबह दिल्ली रवाना होंगे प्रधानमंत्री
दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे। शनिवार सुबह 7.25 बजे वह बदरीनाथ से देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM
दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री माणा गांव पहुंचकर 1000 करोड़ लागत की दो सड़क परियोजनाओं माणा-माणापास व जोशीमठ-मलारी और 1163 करोड़ लागत से प्रस्तावित हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। माणा में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बदरीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे पीएम
केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां सुबह लगभग 11.30 बजे श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का उनका कार्यक्रम है। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Ropeway : आज PM उत्तराखंड को देंगे सौगात, घटेगी केदारनाथ की दूरी, रोमांचक होगा सफर; पढ़ें खासियत
हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। बाबा केदार के दर्शन कर केदारनाथ रोपवे योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वहां श्रमिकों से बातचीत भी करेंगे।
Uttarakhand | PM Modi arrives at Jolly Grant airport in Dehradun and is received by CM Pushkar Singh Dhami & Governor Lt Gen (Retd) Gurmeet Singh
— ANI (@ANI) October 21, 2022
PM Modi will lay the foundation stone of various projects in addition to visiting Kedarnath and Badrinath, today pic.twitter.com/wRGseBWDq8
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जौलीग्रांट पर मौजूद रहे ये लोग
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit : 15 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, पौणा नृत्य से PM का स्वागत करेंगे भोटिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर में वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।
केदारनाथ में रुद्राभिषेक, बदरीनाथ में वेद पाठ करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक करेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम में वेद पाठ में शामिल होंगे। इसके लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केदारनाथ धाम में रावल भीमाशंकर लिंग के नेतृत्व में वेदपाठी व पुजारियों की टीम को पूजा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी वीवीआइपी पहुंचे हुए हैं।
आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन करेंगे पीएम
केदारनाथ में प्रधानमंत्री आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन करेंगे। सुबह 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा प्रधानमंत्री करेंगे।
कुछ देर में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब कुछ ही देर में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित उत्तराखंड के अन्य मंत्री व भाजपा नेता मौजूद हैं।
यह है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार)
- 05:45 सुबह----पीएम हाउस से निकलेंगे।
- 06:00 ----दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 06:05-----दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान।
- 06:55----देहरादून एयरपोर्ट पर करेंगे लैंड।
- 07:55---- केदारनाथ हेलीपेड पर लैंड करेंगे।
- 07:55 से 08:10 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
- 08:15 ---- केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर के लिए निकलेंगे।
- 08:30 ---- केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
- 08:30 से 09:00 ---- केदारनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन।
- 9:00 से 09:05 ---- केदारनाथ रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
- 09:05 ----केदारनाथ मंदिर से समाधि स्थली के लिए होंगे रवाना।
- 09:10 ----आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
- 09:10 से 09:15 तक आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में बिताएंगे कुछ समय ।
- 09:15 ----आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली से निकलेंगे पीएम मोदी।
- 09:25 ----मंदाकिनी आस्थापथ पर वाटर एटीएम
- 09:25 से 09:45 तक मंदाकिनी आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से बात करेंगे।
- 09:45 से 10:00 ---- सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण।
- 10:00 ----सरस्वती आस्थापथ से निकलेंगे।
- 10:05 ----केदारनाथ हेलीपैड सेफ हाउस पर पहुंचेंगे।
- 10:05 से 10:20 ---- रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
- 10:20 ----सेफ हाउस से केदारनाथ हेलीपैड के लिए निकलेंगे।
- 10:25 केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
- 10:30--- एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान।
- 11:20---- बदरीनाथ हेलीपैड पर पहुंचेगे पीएम मोदी।
- 11:25---बदरीनाथ हेलीपैड से जाएंगे बदरीनाथ मंदिर।
- 11:30-बदरीनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
- 11:30 से 12:00 भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा
- 12:00 दोहपर) मंदिर से निकलेंगे बाहर।
- 12:05 पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
- 12:05 से 12:15 रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
- 12:20 साकेत चौक से निकलेंगे।
- 12:30 माण गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग।
- 12:30 से 01:45 तक सड़क और रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
- 01:50 माणा में आयोजित कार्यक्रम से होंगे रवाना।
- 02:00 अराइवल प्लाजा पहुंचेंगे।
- 02:00 से 02: 25 अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का करेंगे निरीक्षण।
- 02:30 अराइवल प्लाजा से होंगे रवाना।
- 02:40 गेस्ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
- 02:40 से 04:55 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
- 04:55 गेस्ट हाउस बदरीनाथ से निकलेंगे।
- 05:00 ---- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
- 05:00 से 05:40 तक ---- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण में होंगे शामिल।
- 05:45 : ---- कार्यक्रम स्थल से होंगे रवाना।
- 05:50 ----गेस्ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
- 05:50 से आगे ---- रिजर्व्ड (सेफ हाउस) )
बदरीनाथ ड्यूटी पर गए एसडीएम की तबीयत अचानक बिगड़ी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के सिलसिले में बदरीनाथ ड्यूटी पर गए उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह की तबीयत बिगड़ गई। हेलीकाप्टर से उन्हें उपचार के लिए देहरादून स्थित आवास भेजा गया, जहां चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।
उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ड्यूटी के लिए श्रीनगर से 17 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम पहुंच गए थे। रात में उन्हें ठंड लगने और थोड़ा बुखार की शिकायत हुई। उपजिलाधिकारी 18 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम में ड्यूटी पर रहे, लेकिन 19 अक्टूबर को सुबह उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई।
हेलीकाप्टर नहीं मिलने पर उन्हें कार से गौचर भेजा गया और उसके बाद हेलीकाप्टर से देहरादून ले जाया गया, जहां आवास पर ही उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उपजिलाधिकारी की स्थिति अब पहले से बेहतर है।(जासं)
देखें प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को केदारनाथ धाम आ रहे हैं। केदारनाथ में उनका यह छठवां दौरा है।
यह भी पढ़ें : Kedarnath धाम आ रहे हैं PM Narendra Modi, बदरीनाथ में करेंगे रात्रि विश्राम; देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 7.55 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री सुबह 7.55 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे।
- सुबह लगभग 8.30 बजे श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
- सुबह लगभग नौ बजे मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
- 1267 करोड़ की यह परियोजना 9.7 किमी लंबी होगी।
- इससे पैदलयात्रियों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।
सुबह लगभग सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री आज शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री केदारनाथ के लिए रवाना होंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।
केदारनाथ का छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे।
सीमांत गांव माणा में सभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ व बदरीनाथ धामों के दर्शन के बाद यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वह देश के सीमांत गांव माणा में सभा को भी संबोधित करेंगे।