PM Modi Uttarakhand Visit: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम के दौरे को उत्तराखंड के विकास के लिए बताया महत्वपूर्ण
PM Modi Uttarakhand Visit भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका यह दौरा राज्य के विकास को गति देने और पौराणिक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला रहा है। उत्तराखंड के विकास के प्रति लगाव को देखते हुए प्रधानमंत्री का अपने बीच में होना सवा करोड़ प्रदेशवासियों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 08:19 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। PM Modi Uttarakhand Visit: भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के उत्तराखंड दौरे (Uttarakhand Visit) को विकास योजनाओं से भरा और आदि कैलास (Adi Kailash) को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने वाला बताया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका यह दौरा राज्य के विकास को गति देने और पौराणिक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला रहा है। उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनसे प्रदेश में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। उत्तराखंड के विकास के प्रति लगाव को देखते हुए प्रधानमंत्री का अपने बीच में होना सवा करोड़ प्रदेशवासियों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है।
विश्व पटल पर धार्मिक व सांस्कृतिक को दिलाएगा पहचान
भट्ट ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अगाध विश्वास और सम्मान भी प्रधानमंत्री को पौराणिक स्थल आदि कैलास (Adi Kailash) और जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) खींच लाती है। उनका यहां आना देवभूमि के लिए विश्व पटल पर नई धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनाने वाला साबित होगा। इससे यहां अब तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की विकास में मील का एक और पत्थर लगाने एवं पर्यटन व्यवसाय को नई असीम संभावनाएं से भरने के लिए सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।