PM Modi Uttarakhand Visit : 80-90 के दशक में की थी साधना, प्रधानमंत्री बनने के आज छठी बार पहुंच रहे केदारनाथ
PM Modi Uttarakhand Visit 80 और 90 के दशक में तो कई दिनों तक केदारपुरी में ही रहकर बाबा की साधना में लीन रहते थे अब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी छठी बार केदार बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 07:02 AM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी छठी बार केदार बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले भी नरेन्द्र मोदी केदार बाबा के दर्शनों को आए करते थे।
80 और 90 के दशक में तो कई दिनों तक केदारपुरी में ही रहकर बाबा की साधना में लीन रहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेन्द्र मोदी बाबा के दर्शनों को समय-समय पर आते रहे हैं। अब तक पांच बार केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं और इस समय छठी बार आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को केदारपुरी तैयार
- वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी पुलिस छावनी में बदल गई है।
- मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। राज्य के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स मंगवाई है।
- केदार बाबा के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।
- हालांकि केदारपुरी में लगातार बर्फबारी से तैयारियों में व्यवधान भी पड़ा है।
- उधर, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में पूजा अर्चना भी की।
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit : केदारनाथ का छठवां दौरा, दूसरी बार बदरीनाथ पधारेंगे पीएम मोदी, यह रहेगा कार्यक्रम
- डीएम मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल पिछले दो दिन से केदारनाथ में ही डेरा जमाए हुए हैं और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
- पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
- बताया कि चार एसपी, पांच अपर पुलिस अधीक्षक, आठ सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 380 कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस तैनात की गई हैं।
- बिना जांच के किसी को भी केदारपुरी नहीं जाने दिया जा रहा है।
- मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है। मंदिर के ठीक सामने भी बैरिकेडिंग लगाई है।
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गुरुवार को बदला मौसम हुई बर्फबारी, धाम में कड़ाके की ठंड
वहीं, गुरुवार को सुबह 11 बजे बाद केदारनाथ में मौसम ने करवट बदल ली और दोपहर बाद केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी का असर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी पड़ा। हेलीकाप्टर से आने वाला सामान समय पर नहीं पहुंच पाया है। बर्फबारी के चलते हेली सेवाएं भी सुबह 11 बजे बाद पूरे दिन बंद रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।