PM Modi Uttarakhand Visit : केदारनाथ का छठवां दौरा, दूसरी बार बदरीनाथ पधारेंगे पीएम मोदी, यह रहेगा कार्यक्रम
PM Modi Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। दौरे में वह उत्तराखंड को कोई नई सौगात दे सकते हैं। अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ आ चुके हैं।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 02:21 PM (IST)
टीम जागरण, देहरादून : PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे।
साथ ही भारत के अंतिम गांव माणा में भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वह अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शनों के लिए चले आते हैं।
उत्तराखंड को दे सकते हैं कोई नई सौगात
अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ आ चुके हैं। 21 अक्टूबर को यह केदारनाथ में उनका छठवां और दूसरा दौरा होगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अपने इस दौरे में वह उत्तराखंड को कोई नई सौगात दे सकते हैं।केदारनाथ के नजदीक ध्यान गुफा में की थी साधना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक दौर के समय केदारनाथ के नजदीक ही ध्यान गुफा में साधना की थी। जून 2013 की आपदा में केदारपुरी के तबाह होने के समय भी मोदी उत्तराखंड आए थे।यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, तैयारियों का लिया जायजा
तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन विभिन्न कारणों से वह केदारनाथ नहीं जा पाए थे। तब उन्होंने केदारपुरी को संवारने का संकल्प लिया। वह स्वयं पुनर्निर्माण कार्यों की मानीटरिंग कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कब-कब केदारनाथ आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- कोरोनाकाल के एक वर्ष 2020 को छोड़ दें तो प्रधानमंत्री अक्सर केदारनाथ के कपाट खुलने अथवा बंद होने के अवसर पर वहां आते रहे हैं।
- देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। तब उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना के साथ ही धाम से देश को संबोधित भी किया था।
- पीएम मोदी 20 अक्तूबर 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। तब उन्होंने पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
- प्रधानमंत्री 7 नवंबर 2018 को केदारनाथ पहुंचे थे और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
- 18 मई 2019 को धाम पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन केदारनाथ में बिताया और वहां ध्यान गुफा में साधना की थी।
- पांच नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया था और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया था।
यह है कार्यक्रम :
- प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर सुबह सात बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे।
- आठ बजे केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे।
- इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे।
- आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में कुछ समय बिताने के बाद वह मंदाकिनी व सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
- लगभग ढाई घंटे केदारनाथ में रहने के बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे।
- भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा के पश्चात वह रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
- दोपहर में प्रधानमंत्री माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- यहां से लौटकर फिर बदरीनाथ लौटकर अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
- शाम को उनके समक्ष बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
- रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।