Move to Jagran APP

जम्‍मू-कश्‍मीर में CM धामी ने की जनसभा, बोले- PM मोदी के रहते विपक्ष का देशविरोधी षड्यंत्र नहीं होगा सफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विपक्ष की कोई भी देश विरोधी साजिश सफल नहीं होगी यह कहना है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उस पार्टी से गठबंधन करती है जो जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से वार्ता करने की बात करती है।

By Vikas gusain Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 20 Sep 2024 08:07 AM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर के बसंतपुर (बसोहली) में आयोजित जनसभा को संबोधितकरते हुए। सूचना विभाग
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते विपक्ष का कोई भी देश विरोधी षड्यंत्र सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस पार्टी से गठबंधन करती है जो जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से वार्ता करने की बात करती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस के घोषणापत्र का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता से भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बसंतपुर (बसोहली) से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ा है। हर बड़ी घटना में आज विश्व को भारत के रुख का इंतजार रहता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनुच्‍छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। जम्मू-कश्मीर में किसानों के लिए आठ हजार करोड़ रुपये की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड के चार छात्रों का National Inspire Award के लिए चयन, देशभर से लगभग आठ लाख बच्चों ने किया आवेदन

2.71 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी गई है। लाखों युवाओं को आठ हजार करोड़ की सहायता दी गई है। जम्मू-कश्मीर में एम्स, आइआइएम की स्थापना हुई है।

उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा जम्मू-कश्मीर में विकास की बात कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस के लोग जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्‍छेद 370 लागू करने की बात करते हैं। इन दलों के नेताओं ने अपने व्यक्तिगत हित के लिए जम्मू-कश्मीर को जिहाद की आग में झोंका है।

इसे भी पढ़ें-विधायकों को अब मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता और कैशलेस इलाज, विधेयक को मिली मंजूरी

कहा कि ये पार्टियां लोगों को भय दिखाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। पीडीपी ने इस राज्य में कई घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती थी, तब सीमा पर रोज सीजफायर का उल्लंघन होता था। इस कारण सीमा पर रहने वाले गांव के लोग बंकरों में रहने को मजबूर थे। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद कोई भी इस प्रकार का दुस्साहस नहीं करता है। जो पाकिस्तान आंख दिखाता था, वह आज खामोशी से बैठा है। सेना को गोली का जवाब गोलों से देने के आदेश हैं।

सभा में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के अलावा रणजोत सिंह, विनय रुहेला, महान सिंह व डा श्वेता सिंह आदि भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।