PM Narendra Modi Birthday: केदारनाथ की कंदराओं से पीएम मोदी का पुराना नाता, केवल उनके नाम है ये रिकॉर्ड
PM Narendra Modi Birthday तकरीबन 36 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड आए थे उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:53 PM (IST)
टीम जागरण, देहरादून : PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केदारनाथ की कंदराएं हमेशा खींच लाती हैं। वह अक्सर बाबा भोले के दर्शन के लिए धाम पहुंचते हैं।
बता दें कि तकरीबन 36 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। इसके बाद से वह लगातार केदारनाथ आ रहे हैं।2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड आए थे, उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब से पीएम मोदी का उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है। 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह उत्तराखंड आए थे।
- केदारनाथ पुनर्निर्माण और चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
- प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले वह 11 सितंबर 2015 को निजी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे थे।
- यहां वह दयानंद आश्रम पहुंचे और अपने गुरु स्वामी दयानंद गिरी से मुलाकात की।
- 27 दिसंबर 2016 में उन्होंने चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड परियोजना की आधारशिला रखी थी।
- 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान वह उत्तराखंड आई और कई जगह जनसभाओं को संबोधित किया।
- तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भी वह मौजूद रहे।
- इसी साल 20 अक्टूबर को केदारनाथ के कपाट बंद होने के मौके पर भी प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे और पुनर्निर्माण से जुड़ी कई योजनाओं की शुरूआत की।
- जून 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए देहरादून का चयन किया। यह कार्यक्रम में एफआरआई में आयोजित किया गया।
- 2018 अक्टूबर में वह देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के लिए पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- इसी वर्ष वह सात नवंबर को दीपावली के दिन केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
- 14 फरवरी 2019 में वह उत्तराखंड के कार्बेट रिजर्व पहुंचे। इस समय उन्हें रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे।
- उन्होंने 28 मार्च 2019 को रुद्रपुर और पांच अप्रैल 2019 को देहरादून में जनसभा की।
- प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अब तक 14 से ज्यादा बार उत्तराखंड आ चुके हैं।
- इससे पहले देश के किसी प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के इतने दौरे नहीं किए हैं।
- इससे पहले 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह केदार यात्रा पर आए थे।
ध्यान गुफा में लगाया था ध्यान
यहां उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इसीलिए 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने यहां ध्यान भी किया था।
ध्यान के लिए धाम से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित ध्यान गुफा को चुना गया था। उन्होंने केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम किया था। संभवत: यह भी पहला मौका था, जब किसी प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में प्रवास किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।