VIDEO: केदारनाथ धाम में पीएम मोदी, गर्भगृह में पूजा कर लिया आशीर्वाद; आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण
PM Modi in Kedarnath Dham Updates गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 18 मिनट तक की पूजा। 8 बजकर 42 मिनट पर पूजा शुरू हुई जो नौ बजे तक चली। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा भी की।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 06:51 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। PM Modi in Kedarnath Dham Updates प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पहुंच बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। गर्भगृह में प्रधानमंत्री ने लगभग 18 मिनट तक की पूजा। 8 बजकर 42 मिनट पर पूजा शुरू हुई, जो नौ बजे तक चली। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा भी की। पूजा के दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी के अगले पांच साल प्रधानमंत्री बनने की भी कामना की। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi performs 'aarti' at Kedarnath temple in Uttarakhand pic.twitter.com/V6Xx7VzjY4
— ANI (@ANI) November 5, 2021
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बैठकर मानस पूजा की। ये प्रतिमा कर्नाटक के मैसूर में में तैयार की गई। कृष्ण शिला से निर्मित इस प्रतिमा को पिछले दिनों पहले गौचर और इसके बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर की मदद से केदारनाथ पहुंचाया गया था।
हेलीपैड से मंदिर तक पैदल गए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से लगाव किसी से छुपा नहीं है। वे कई बार बाबा केदार के दर्शनों को यहां आ चुके हैं। आज फिर एक बार पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। विशेष विमान से हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वे मंदिर के लिए पैदल ही निकल पड़े। हालांकि, हेलीपैड पर ऑल टेरिन वाइकल भी रखा गया था, लेकिन पीएम मोदी ने पैदल मंदिर तक पहुंचने का निर्णय लिया।
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यासप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें आदि शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती नदी पर घाट निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के आवास, मंदाकिनी नदी पर सुरक्षा दीवार और गरुड़ चट्टी पैदल मार्ग पर पुल का निर्माण शामिल हैं।
LIVE UPDATES
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में अब तक हुए कार्य और भविष्य में होने वाले द्वितीय चरण के तहत कार्यों की डाक्यूमेंट्री से रूपरेखा भी देखी।
- हेलीपैड से प्रधानमंत्री मंदिर तक पैदल ही पहुंचे, हेलीपैड पर ऑल टेरिन वाइकल भी रखा गया था, लेकिन वह पैदल ही निकल पड़े।
- केदारनाथ में अभी तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड। मौसम साफ आसपास पहाड़ियों में धूप।
- केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट।
- विमान से बाहर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हो रहा स्वागत।
- सुबह 8 बजे बाबा केदार धाम पहुंचकर पीएम मोदी करेंगे प्रार्थना
- सुबह 8:35 बजे मोदी आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का करेंगे उद्घाटन, पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण।
- 9:40 बजे केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित।
- मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माण कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास।