PM Suryaghar Yojana: आवासीय कालोनियों में तेजी से लगेंगे सोलर रूफ टाप, 250 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट शामिल
PM Suryaghar Yojana उत्तराखंड में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्यघर योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के तहत आवासीय कालोनियों सरकारी भवनों और छोटे व्यवसायों में सोलर रूफटॉप लगाए जा रहे हैं। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी योजना में सब्सिडी दे रही है। साथ ही इसे एमएसएमई से जोड़ा गया।
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के प्रति भी रुझान तेजी से बढ़ा
यह भी पढ़ें- Periodic Labor Force Survey: रोजगार देने में उत्तराखंड अव्वल, पीएलएफएस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इसके बेहतर परिणाम आए हैं। जगह-जगह छोटी-छोटी यूनिट लग रही हैं। अभी तक 174 मेगावाट की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। टिहरी, उत्तरकाशी व चंपावत जिलों में बेहतर कार्य हो रहा है।
मोरी तहसील के कुकरेड़ा गांव में तो सोलर के साथ अदरक की खेती भी हो रही है।