Move to Jagran APP

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, नामी उद्योगपति बढ़ाएंगे शान

डेस्टीनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान कर्इ नामी उद्योगपति यहां मौजूद रहेंगे।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 04 Oct 2018 08:28 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, नामी उद्योगपति बढ़ाएंगे शान
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सात व आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाली डेस्टीनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री व उद्योगपतियों की मौजूदगी प्रदेश में निवेश की राह प्रशस्त करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम नामी उद्योगपति शिरकत करेंगे।

समिट में उत्तराखंड को दो देश पार्टनर कंट्री के रूप में भी मिल गए हैं। जापान और चेक गणराज्य ने इसमें पार्टनर कंट्री के रूप में शिरकत करने को हामी भर दी है। जापान के राजदूत कैंजी हिरामात्सु और चेक गणराज्य के राजदूत मिलान होवरका समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सिंगापुर के सूचना एवं प्रौद्यागिकी मंत्री एस ईश्वरन भी समिट के दौरान मौजूद रहेंगे। 

उत्तराखंड में सात व आठ अक्टूबर को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। देहरादून के रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस समिट से पहले ही प्रदेश सरकार विभिन्न औद्योगिक घरानों व कंपनियों के साथ लगभग 65 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक कुल 77 हजार करोड़ के निवेश की संभावना है। समिट के दौरान और एमओयू होने की संभावना जताई जा रही है। समिट में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह 11 बजे आयोजन स्थल पहुंच कर समिट का उद्घाटन करेंगे। 

इस मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ ही अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी, मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन, अडानी ग्रुप के चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम अडानी, पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक व योगगुरू स्वामी रामदेव, टाटा संस के चेयरनमैन नटराजन चंद्रशेखरन, जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा टाटा ग्रुप के पूर्व चैयरमैन जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद मङ्क्षहद्रा, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा और आइटीसी लिमिटेड के चेयरमैन वाइसी देवेश्वर का कार्यक्रम भी प्रस्ताविवत है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आठ अक्टूबर को इस समिट के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: गजब! उत्तराखंड में 17 साल बाद भी नहीं बन पार्इ ईको टूरिज्म को नीति 

यह भी पढ़ें: सरहद की रक्षा के साथ बीएसएफ के जवान परिंदों की भी कर रहे हिफाजत

यह भी पढ़ें: उत्‍तरकाशी में पंख फैलाने की तैयारी में है बर्ड वाचिंग पर्यटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।