Move to Jagran APP

धोखाधड़ी में फाइनेंस कंपनी के छह अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

ऋण के दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन बेचने और उस रकम को ऋण खाते में जमा करा देने के मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के छह अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया।

By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2019 09:16 AM (IST)
Hero Image
धोखाधड़ी में फाइनेंस कंपनी के छह अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून, जेएनएन। ऋण के दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन बेचने और उस रकम को ऋण खाते में जमा करा देने के मामले में वसंत विहार पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के छह अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसओ वसंत विहार नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि वादी से मिले दस्तावेजों के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, वादी अरविंद सिंह विश्नोई निवासी बलवीर रोड डालनवाला का आरोप है कि उनका बेटा अमर सिंह मेसर्स यूनिक पेट्रोलियम का प्रोपराइटर था। उसकी वर्ष 2013 में मृत्यु हो गई। अमर सिंह ने कुर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड से एक करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इसमें वह गारंटर थे। बेटे की मृत्यु के कुछ महीने बाद एचडीबी फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड जीएमएस रोड के शाखा प्रबंधक व अन्य ने उन्हें बताया कि उनके बेटे द्वारा लिए गए लोन को कुर्माचल बैंक से एचडीबी फाइनेंसियल सर्विसेज में ओवरटेक कराते हुए 2.44 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त कर लिया गया है।

फाइनेंस कंपनी ने बताया कि इस ऋण को उन्हें अदा करना होगा। इस दौरान दस्तावेजों की छानबीन करने पर पता चला कि उनकी बलवीर रोड स्थित संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति को बंधक रखा गया है और संपत्ति के एक भाग को बेचकर उससे मिले 76 लाख रुपये को ऋण खाते में जमा करा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: फाइनेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारियों की कारस्तानी, महिलाओं को लगाया पांच लाख का चूना 

मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता, ऋण अधिकारी सुख प्रकाश, कलेक्शन मैनेजर गगनदीप सैनी, अधिकृत बैंक अधिकारी अमित अग्रवाल, कमल मलिक व अनुप्रिया चक्रवर्ती आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों के घोटाले में मुंबई से फरार कारोबारी गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।