छह स्मैक तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News
नशे के खिलाफ दून पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई में छह और तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। इसमें से तीन बरेली के हैं जबकि तीन देहरादून के ही मूल निवासी है।
By Edited By: Updated: Sat, 24 Aug 2019 10:22 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नशे के खिलाफ दून पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई में छह और तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। इसमें से तीन बरेली के हैं, जबकि तीन देहरादून के ही मूल निवासी है।
पुलिस ने बताया कि यह सभी बरेली के अलग-अलग ड्रग सिंडिकेट से जुड़े थे और वहां से स्मैक लाकर दून के शैक्षणिक संस्थानों में सप्लाई करते थे। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में ड्रग सिंडिकेट से जुड़े बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बीती 17 अगस्त और 19 अगस्त को पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन सभी ने बरेली से लाकर दून में नशा बेचने वाले कई तस्करों के नाम बताए।
इस सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे की अगुवाई में कोतवाली नगर, नेहरू कॉलोनी व पटेलनगर थाने की टीम गठित की गई। इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मद्रासी कॉलोनी से चार और नेहरू कॉलोनी ने नेगी तिराहा रेसकोर्स व पटेलनगर पुलिस ने मुस्कान चौक से एक-एक को गिरफ्तार किया है।
नेहरू कॉलोनी में पकड़ा गया युवक पेशेवर नशा तस्कर है, वह बरेली और देहरादून से तीन बार जेल जा चुका है। वहीं, बाकी का भी आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है।
कोतवाली से गिरफ्तार तस्कर
- दिलीप त्यागी पुत्र प्रमोद त्यागी निवासी आदर्श कॉलोनी अपर नत्थनपुर, थाना रायपुर।
- पुरुषोत्तम बिष्ट पुत्र रणवीर मोहिनी रोड अपर राजीवनगर, नेहरू कॉलोनी
- अब्दुल वाहिद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर आठ अंसारी मोहल्ला थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश।
- तौफिक पुत्र शमशाद हुसैन निवासी विक्रमपुर थाना शाही जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।
नेहरू कॉलोनी से गिरफ्तार तस्कर
अभिलाष राणा पुत्र देवेंद्र सिंह राणा निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट, रायपुर। पटेलनगर से गिरफ्तार तस्कर -विकास गुप्ता पुत्र माधवराम गुप्ता निवासी बाहरखाला नीम की मड़िया, बरेली।यह भी पढ़ें: स्मैक तस्करी में दो महिलाओं सहित चार को किया गिरफ्तार Dehradun Newsशराब के साथ एक गिरफ्तार डालनवाला पुलिस ने परेड ग्राउंड से एक युवक को छह पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अनिल बिष्ट पुत्र सत्य सिंह बिष्ट निवासी बल्लीवाला चौक वसंत विहार के रूप में हुई। वह नैनो कार से शराब लेकर कहीं सप्लाई करने जा रहा था। अनिल बिष्ट के खिलाफ करनपुर चौकी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह भी पढ़ें: विकासनगर में पांच पेटी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार Dehradun Newsगांजा के साथ एक दबोचा कैंट कोतवाली पुलिस ने ईदगाह प्रकाशनगर चौक, गोविंदगढ़ से पश्चिम बंगाल के एक युवक को दो किलो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सुखदेव पुत्र कार्तिक बैरा निवासी ग्राम तिरईपुर, थाना भगवानपुर, जिला पूर्वी मदनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर नदीम अतहर के मुताबिक पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर गांजा खरीद दून लेकर आया था। इसे वह यहां पढ़ने वाले छात्रों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी।यह भी पढ़ें: मामू गैंग का सरगना तीन सौ ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।