Move to Jagran APP

ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार; दो फरार

पुलिस ने रस्तोगी ज्वेलर्स में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है और आरोपित को धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। मामला करीब दस दिन पहले का है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 06:45 AM (IST)
Hero Image
ज्वेलरी शॉप पर हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार।
ऋषिकेश, जेएनएन। पुलिस ने रस्तोगी ज्वेलर्स में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है और आरोपित को धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। मामला करीब दस दिन पहले का है। चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर वहां से चांदी की जेवलरी चोरी कर ली थी। फिलहाल, अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।  

कोतवाली क्षेत्र में बीते 23 अक्टूबर को इस सूचना पर दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में पुलिस की टीम गठित कर ज्वेलर्स की दुकान और सड़क में लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। फुटेज में दो व्यक्ति दुकान के अंदर तो एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक और सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस फुटेज को मुखबिर को दिखाकर जानकारी ली गई तो पता लगा कि वे कबाड़ बीनने वालों की तरह नजर आ रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन, काले की ढाल और अन्य स्थानों पर झुग्गी डालकर रहने वाले कबाड़ियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पता चला किरेलवे स्टेशन झुग्गियों में से दो लड़के पिछले काफी दिनों से नजर नहीं आए और उनका एक साथी, जिसका नाम भोला है वह आसपास ही घूम रहा है।

यह भी पढ़ें: किराना स्टोर से 70 कट्टे ड्राई फ्रूट्स चोरी, मुकदमा दर्ज

दो नवंबर को देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि भोला नाम का व्यक्ति चोरी की ज्वेलरी को बेचने के लिए गुमानीवाला बाजार में घूम रहा है। इसपर सोमवार शाम पुलिस टीम ने भोला को चांदी की ज्वेलरी के साथ गुमानीवाला में गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सुमित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी गई चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपित भोला पुत्र दुल्ला निवासी थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश का रहने वाला है। उसके साथ इस घटना में शामिल रवि पुत्र दुल्ला और कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश निवासी है। दोनों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें: सट्टे के पैसे नहीं दिए तो गंगाराम को उतार दिया था मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।