नानी के घर चोरी में नाती तीन दोस्तों संग गिरफ्तार, ऐसे आए पकड़ में
देहरादून में नानी के लाखों के जेवर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 01:45 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नानी के लाखों के जेवर चोरी कर दोस्तों को बेचने के आरोपित नाती को पुलिस ने कंडोली से गिरफ्तार कर लिया। नाती के साथ उसके तीन दोस्त भी पकड़े गए हैं। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि जेवर उन्होंने किसी सर्राफा को बेच दिए हैं। इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपितों को कस्टडी रिमांड पर लेकर बेचे गए जेवर की रिकवरी की जाएगी।
बता दें, बीती 21 जून को बनिता कवि निवासी अपर कंडोली राजपुर रोड ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। घर में चोर के घुसने का कोई निशान नहीं मिला तो साथ में रह रहे बेटी के बेटे अरचित शर्मा से पूछताछ की। पहले तो वह चोरी करने से इनकार करता रहा, लेकिन जब दबाव बनाया गया तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसी ने दोस्त प्रखर के साथ मिलकर चोरी की है। बनिता की तहरीर पर पुलिस ने नाती अरचित शर्मा निवासी अपर कंडोली रायपुर और उसके दोस्त प्रखर द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अरचित और प्रखर से पूछताछ में उसके दो और दोस्तों बादल राय पुत्र प्रेमचंद राय निवासी राजीवनगर कंडोली और शोएब इरफान पुत्र मो. इरफान निवासी आर्यनगर ब्लाक-टू डालनवाला का भी नाम सामने आया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ आभूषण बरामद भी हो गए हैं। बाकी की बरामदगी के लिए आरोपितों को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर हुई लूट के खुलासे में पुलिस नाकाम Dehradun Newsयह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को मारी गोली, सवा तीन लाख रुपये लूटे Dehradun News
यह भी पढ़ें: ससुर ने दामाद को घर से निकाला, तो बेटी ने कर दी पिता की हत्यालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।