Move to Jagran APP

चोरी की देवदार की लकड़ी के साथ पांच गिरफ्तार, लाई जा रही थी उत्तरकाशी से

पुलिस ने उत्तरकाशी से ट्रक में लायी जा रही देवदार की लकड़ी के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वन विकास निगम की लकड़ी की आड़ में यह चोरी की लकड़ी लाई जा रही थी।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 05:48 PM (IST)
Hero Image
चोरी की देवदार की लकड़ी के साथ पांच गिरफ्तार, लाई जा रही थी उत्तरकाशी से
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने उत्तरकाशी से ट्रक में लायी जा रही देवदार की लकड़ी के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वन विकास निगम की लकड़ी की आड़ में यह चोरी की लकड़ी लाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कुछ लोग पहाड़ों से देवदार आदि की लकड़ी चोरी कर उन्हें वन विकास निगम की लकड़ी के साथ रखकर गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। वन निगम की ओर से जारी रवन्ने की आड़ में कोई इन लकडिय़ों को पकड़ नहीं पाता। ऐसा मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पदमेंद्र डोभाल ने अलग-अलग टीमें गठित कर सतर्कता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

शनिवार की रात में डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम की टीम ने लाइन जीवनगढ़ में कालिदी हॉस्पिटल के पास लकड़ी से भरे एक ट्रक से लकड़ी उतारकर ट्रैक्टर-ट्राली में लादते पांच लोगों को देखा। पुलिस टीम ने लकड़ी लाद रहे पांचों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर सईद निवासी जीवनगढ़ ने बताया कि उत्तरकाशी वन प्रभाग टोंस बलदिया बैंड वन निगम की लकड़ी के साथ वह चोरी की 22 नग देवदार, फर और कैल की लकड़ी भी साथ में लाया था। इस लकड़ी को वह इसरार को बेंच रहा था। पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर के साथ ही उसके बेटे आसिफ और साकिर, शहबान, जावेद निवासी डाक्टरगंज नवाबगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर चोरी में पांच अभियुक्तों पर 60 लाख जुर्माना, जमा नहीं करने पर ऐसे वसूली जाएगी रकम

रामगढ़ में चरस के साथ एक को दबोचा

कोतवाली पुलिस ने रामगढ़ से धर्मावाला के एक ग्रामीण को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज हिमानी चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी। तलाशी के दौरान उसके पास से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान शाहिद हसन निवासी धर्मावाला के रूप में बताई।

यह भी पढ़ें: चेन स्नेचिंग का आरोपित बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।