सुपारी किलर से दोस्ती के कारण हत्या के वक्त था घटनास्थल पर, पुलिस ने भेजा जेल
फूलचंद की हत्या के आरोपितों का साथ देने को घटनास्थल पर मौजूद एक और आरोपित को सहसपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 17 May 2020 01:20 PM (IST)
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। शेरपुर के फूलचंद की हत्या के आरोपितों का साथ देने को घटनास्थल पर मौजूद एक और आरोपित को सहसपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में आया कि आरोपित ने हत्या तो नहीं की, लेकिन जेल भेजे गए सुपारी किलर शमीम से दोस्ती के कारण वह घटनास्थल पर मौजूद रहा। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
बता दें कि 13 मई की रात में शेरपुर निवासी ममता ने अपने प्रेमी अशोक और सुपारी किलर शमीम से अपने पति की हत्या कराई थी। अगले दिन शव मिलने पर बाबूलाल निवासी शेरपुर ने थाना सहसपुर में दी तहरीर में फूलचंद की हत्या मृतक की पत्नी ममता और अशोक के मध्य अवैध संबंध के चलते कराने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ममता, अशोक और अन्य के खिलाफ हत्या, षडय़ंत्र का मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों ममता, अशोक और सुपारी किलर शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि हत्या के समय घटनास्थल पर गुलफाम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम खुशहालपुर भी मौजूद था।
इस पर एएसपी विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार आरोपित गुलफाम की तलाश शुरू की। शुक्रवार की रात में मुखबिर ने सूचना दी कि गुलफाम सहसपुर से सभावाला की ओर पैदल जा रहा है। पुलिस टीम ने गुलफाम को सभावाला पुल पर घेर लिया। आरोपित ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष सहसपुर एएसपी विशाखा अशोक के अनुसार गिरफ्तार आरोपित गुलफाम हिस्ट्रीशीटर शमीम का दोस्त था और उसी वजह से घटनास्थल पर मौजूद रहा। पुलिस जांच में हत्या करने में गुलफाम का रोल सामने नहीं आया है, आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तारविकासनगर के कोतवाली क्षेत्र में जलालिया घाट पर यमुना के रास्ते अवैध कच्ची शराब ला रहे एक व्यक्ति को डाकपत्थर चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी हत्या की साजिश, फिरौती देकर उतरवाया मौत के घाट; तीन गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जगह जगह चेकिंग चल रही है। शुक्रवार की रात में पुलिस जब गश्त कर रही थी तो चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने जलालिया घाट पर नदी के रास्ते पर एक व्यक्ति को देखा। शक होने पर पुलिस ने जब पीछा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया, जिसके पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार अवैध नशे की तस्करी रोकने को पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: गला घोट कर ग्रामीण की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।