खुद को राष्ट्रपति का योग सलाहकार बताने वाला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति के साथ अपनी फोटो लगाकर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले एक कथित योग शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 17 Dec 2018 09:10 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। राष्ट्रपति के साथ अपनी फोटो लगाकर देशी- विदेशी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले एक कथित योग शिक्षक को दिल्ली पुलिस ने मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)से गिरफ्तार किया। इस मामले में बीते गुरुवार को राष्ट्रपति सचिवालय के ओएसडी ने साउथ एवेन्यू नई दिल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि थाना साउथ एवेन्यू नई दिल्ली में तैनात उप निरीक्षक नवीन दहिया रविवार को टीम के साथ मुनिकीरेती थाने में पहुंचे। उपनिरीक्षक ने बताया कि अभिषेक योगी पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम नहाली, थाना सरधना, जिला मेरठ की तलाश है।उसके खिलाफ 13 दिसंबर को राष्ट्रपति सचिवालय के ओएसडी ने धोखाधड़ी, आइटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सर्विलांस के जरिये आरोपित की लोकेशन मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में मिली है। योगा सेंटर ऋषि धाम तपोवन थाना मुनिकीरेती से अभिषेक को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस साथ ले गई।
अभिषेक पर आरोप है कि फोटोशॉप के जरिये अपने साथ राष्ट्रपति की फोटो बनाई। जिसे वह देशी विदेशी पर्यटकों को दिखा और स्वयं को राष्ट्रपति का योग सलाहकार बता कर गुमराह करता था, और उनके साथ ठगी करता था। वह पिछले दो महीने से तपोवन में रह रहा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन तस्कर धर दबोचे, 98 ग्राम स्मैक बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।