Move to Jagran APP

स्मैक और नशे के इंजेक्शन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

देहरादून में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को स्मैक और नशे के इंजेक्शनों के साथ धर दबोचा है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 20 Mar 2019 05:11 PM (IST)
Hero Image
स्मैक और नशे के इंजेक्शन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर
देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके जरिए से 1.2 ग्राम स्मैक और नशे के 94 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी चौकी की पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान नवादा क्षेत्र में पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पकड़कर कर जांच की गई तो उसके पास से 1.2 ग्राम स्मैक और नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। 

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आकाश थापा निवासी माजरी माफी बताया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित नशे का आदी है और नशे का सामान बेचता भी है। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

स्कूटी चुराने का प्रयास करता युवक दबोचा 

राजपुर रोड पर पैसेफिक मॉल के पास स्कूटी चुराने का प्रयास करते युवक को पुलिस ने दबोच लिया। युवक के पास से चार चाबियां बरामद की गईं। आरोपित इससे पहले भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि राजपुर रोड पर सोमवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान पता चला कि पैसेफिक मॉल के आगे पार्क की गई एक्टिवा के लॉक को एक युवक खोलने का प्रयास कर रहा था। इस पर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके पास से चार चाबियां बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज नौटियाल निवासी बंजारावाला माफी, हाल पता बड़ोवाला, शिमला बाइपास बताया। आरोपित ने बताया कि वह पुताई का काम करता है और यहां स्कूटी चोरी करने के इरादे से आया था। 

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सात किलो से ज्यादा गांजा बरामद

यह भी पढें: अवैध शराब की पांच पेटी के साथ बरेली का युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दस पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार को किया सीज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।