अश्लील वीडियो विज्ञापन शूट करने के मामले में पुलिस ने फोटोग्राफर को किया गिरफ्तार
मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के लक्ष्मणझूला व तपोवन में अश्लील वीडियो विज्ञापन शूट करने के मामले में पुलिस ने फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Sep 2020 11:01 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के लक्ष्मणझूला व तपोवन में अश्लील वीडियो विज्ञापन शूट करने के मामले में पुलिस ने फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया है। वहीं अश्लील वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार की गई विदेशी महिला मेरी हेलेन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो विज्ञापन वायरल हुआ था। यह वीडियो विज्ञापन विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल और तपोवन के एक होटल में शूट किया गया था। विज्ञापन में फिल्माए गए अश्लील दृश्यों को ज्यों का त्यों एक विदेशी महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। जिस पर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई थी। इस मामले में नगर पालिका मुनिकीरेती के सभासद गजेंद्र सजवाण ने मुनिकीरेती थाने में अज्ञात विदेशी महिला व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मुनीकीरेती पुलिस ने बीपी शुक्रवार को फ्रांसीसी महिला मेरी हेलेन को गिरफ्तार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: वृक्षमित्र पति पर शिक्षक पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा Dehradun News
इसके बाद भी स्थानीय नागरिक तथा मुकदमा दर्ज कराने वाले सभासद ने इस मामले में वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर, अन्य महिला व होटल स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद गुरुवार को मुनीकीरेती पुलिस ने इस मामले में वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर तपोवन निवासी विनोद पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती आरके सकलानी ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार की गई विदेशी महिला के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत विवेचना पूर्ण होने तक वह भारत से बाहर नहीं जा पाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में युवती का अपहरण करने की कोशिश, विफल होने पर मारी गोली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।